loader
The Haryana Story | अवैध रूप से पेड़ों की कटाई का निरीक्षण करने पहुंची वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला

अवैध रूप से पेड़ों की कटाई का निरीक्षण करने पहुंची वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला

वन विभाग की टीम को चारो ओर से घेर कर किया हमला, जेसीबी व ट्रैक्टरों से वन विभाग की सरकारी गाड़ी भी की क्षतिग्रस्त, पुलिस ने की एफआईआर दर्ज

प्रतीकात्मक तस्वीर

महेंद्रगढ़ जिले में सरकारी विभागों की टीमों पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं। गांव सोहला की पहाड़ियों में अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटाई का निरीक्षण करने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रालियों की सहायता से वन विभाग की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत रही कि वन विभाग के कर्मचारियों ने समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।

वन विभाग की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया

महेंद्रगढ़ जिले में सरकारी विभागों की टीमों पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं। गांव सोहला की पहाड़ियों में अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटाई का निरीक्षण करने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रालियों की सहायता से वन विभाग की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत रही कि वन विभाग के कर्मचारियों ने समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। बता दें कि इससे पूर्व बिजली निगम के कर्मचारियों व नारनौल की भूप कालोनी व कनीना की आंबेडकर चौक के पास टीमों पर हमले हो चुके हैं। 

गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया

वन मंडल अधिकारी चंद्रगुप्त ने फोन पर बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में हरे पेड़ों की अवैध रूप से कटाई की जांच करने के लिए टीम सुबह पहुंची थी। जब टीम गांव सोहला की पहाड़ियों पर पहुंची तो वहां पर अवैध खनन के लिए खड़ी जेसीबी व कुछ ट्रेक्टर-ट्रालियां मौके पर थी। जेसीबी चालक व ट्रैक्टर चालकों ने वन विभाग की गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया तथा वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला किया।

मौके से जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार

जेसीबी व ट्रैक्टरों की सहायता से वन विभाग की सरकारी गाड़ी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी सूचना 112 पर कॉल करके दी गई। मौके पर डायल 112 की गाड़ी पहुंच गई। 112 गाड़ी के पहुंचने से पहले ही मौके से जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गए। इस मामले की शिकायत सतनाली थाना प्रभारी को भी दी गई है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×