हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना के गांव धनाना में चोरी के शक में अनुसूचित जाति के युवक का अपहरण कर उसे अर्द्धनग्न कर बेरहमी से पीटे जाने का मामला सामने आया है। यह वारदात करीब दो सप्ताह पहले हुई बताई जा रही है, जिसका वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में एससीएसटी एक्ट,अपहरण व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को काबू किया है। अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के संगठनों ने गोहाना के वाल्मीकि आश्रम में बैठक कर सभी की गिरफ्तारी की मांग की है।
युवक की पिटाई के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वहीं युवक की पिटाई के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें एक वीडियो 51 सेकेंड और दूसरा एक मिनट 34 सेकेंड का है। एक वीडियो में दिख रहा है कि युवक को जबरन फर्श पर बिछी सीढ़ी पर उल्टा लेटा दिया गया और एक युवक उनके हाथ पकड़े है और दूसरे न पैर पकड़ रखे हैं। एक आरोपी बेरहमी से डंडे मार रहा है। वहीं यह मामला किसी चोरी की वारदात से जुड़ा बताया जा रहा है। मामले में वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार को अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के प्रमुख लोगों ने सोमवार को गोहाना के वाल्मीकि आश्रम में बैठक की।
पांच नामजद व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जानकरी मुताबिक गोहाना के गांव धनाना निवासी मोनू ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह अपने साथी जयदीप के साथ 14 फरवरी को जींद के हथवाला रोड की तरफ घूमने गए थे। वहां पर उन्हें टिंकू, अनूप, मोनू, सचिन, सोमबीर व दो अन्य युवक मिले थे। उन्होंने उनके साथ मारपीट की और गाड़ी में अपहरण कर आरओ प्लांट पर ले गए गए। यह प्लांट सरपंच का है। वहां हथियार के बल पर उनके कपड़े उतरवाकर पीटा और जातिसूचक शब्द भी कहे। साथ ही पुलिस को बताने या मेडिकल करवाने पर मारने की धमकी दी। पूरी रात उसे पीटा गया। अगले दिन पत्नी व मां उन्हें घर ले गए। उन्होंने हिम्मत कर शनिवार को शिकायत दी। जिसके बाद बरोदा थाना में पांच नामजद व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार
घटना की निंदा करने के साथ रोष जताया गया। डॉ. स्वदेश कबीर ने कहा कि आजाद भारत में अनुसूचित जाति के लोगों पर हमले हो रहे हैं। मामले में तीन दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए और पीडि़त व उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए। आरओ प्लांट सरपंच का है, जिसकी भूमिका की भी जांच होनी चाहिए। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की पहचान कर ली गई। सभी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
related
आईपीएस अधिकारी आत्महत्या मामले में बढ़ सकती है सरकार की टेंशन, आरपार की लड़ाई और मांगों पर अड़ा परिवार
आईपीएस अधिकारी आत्महत्या मामला : चार दिन बाद भी नहीं हुआ शव का पोस्टमार्टम, आईएएस पत्नी ने FIR पर जताया एतराज