
एन्टी इमीग्रेशन फ्रॉड सेल के द्वारा इटली भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को चेन्नई तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है एंटी इमीग्रेशन फ्रॉड सेल के इंचार्ज तेजिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा व्यक्ति को इटली भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी की गई थी और इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई है और आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आरोपी से 20 हज़ार भी रिकवर किए गए हैं और इस मामले में अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
एंटी इमीग्रेशन फ्रॉड सेल के द्वारा लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर पासपोर्ट पर फर्जी वर्क परमिट प्रिंट करवा कर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को चेन्नई तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है आरोपी के द्वारा पिंजौर के एक व्यक्ति को इटली भेजने के नाम पर 10 लख रुपए लिए और यह भी कहा कि उसे वर्क परमिट के साथ विदेश भेजा जाएगा। आरोपी साहिल भगत के द्वारा शिकायतकर्ता से 10 लख रुपए ले लिए और इंटरनेट से एक फर्जी वर्क परमिट का फॉर्म निकालकर भर दिया और उसके बाद शिकायतकर्ता के पासपोर्ट पर फर्जी तरीके से वर्क वीजा लगा दिया इसके बाद शिकायतकर्ता अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट गया तो वहां पर खुलासा हुआ कि वीजा पर परमिट फर्जी है।
इसके बाद शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल करते हुए फर्जी वर्क परमिट के नाम पर विदेश भेजने को लेकर 10 लाख रुपए की ठगी करने वाला आरोपी चेन्नई से गिरफ्तार किया है। मामले की जांच कर रहे अंतिम इमीग्रेशन फ्रॉड सेल के रिचार्ज तेजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस रिमांड लिया गया था और पुरुष सामान के दौरान आरोपी से 20 हज़ार भी रिकवर किए गए हैं और पूछताछ में इस आरोपी के साथ शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
related
Latest stories
.webp)
अनिल विज का बड़ा बयान, कहा - हम किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं, 'धर्म के नाम पर आतंक करने वालों के खिलाफ हैं'

बजट को लेकर मंत्री राव नरबीर ने कहा 'उनके 38 साल के राजनैतिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण बजट'

देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़ कर रील बनाने वाले युवा हुए शर्मिंदा, मांगी माफ़ी, दिग्विजय ने वापिस ली शिकायत