
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बुधवार को जेईई मेन का परिणाम जारी कर दिया। इसके साथ ही ऑल इंडिया रैंक और जेईई एडवांस्ड के लिए पात्रता भी जारी कर दी गई। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए बुधवार से रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए, जो 2 मई तक जारी रहेंगे। बता दें कि इस वर्ष जेईई एडवांस्ड परीक्षा आईआईटी कानपुर की ओर से आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 18 मई रविवार को दो शिफ्टों में होगी। दोनों शिफ्टें 3-3 घंटे की होंगी, जिसके तहत पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक की होगी।
कैसे करें आवेदन
उल्लेखनीय है कि जेईई एडवांस्ड के आवेदन के लिए विद्यार्थियों को अपना जेईई मेन का एप्लिकेशन नंबर, आवेदन के दौरान बनाए गए पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। आईआईटी कानपुर ने विद्यार्थियों को सुरक्षा कारणों के चलते अपने पासवर्ड को बदलकर नया पासवर्ड बनाने की सलाह दी है। साथ ही अपने पासवर्ड को किसी अन्य व्यक्ति से साझा नहीं करने के लिए भी कहा है।
आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को 10वीं, 12वीं की अंकतालिका एवं कैटेगरी सर्टिफिकेट स्कैन कर अपलोड करने होंगे। इसमें ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट 1 अप्रैल 2025 के बाद का ही मान्य होगा। सर्टिफिकेट 1 अप्रैल के बाद का नहीं होने की स्थिति में विद्यार्थियों को इंफॉर्मेशन बुलेटिन में दिए गए डिक्लेरेशन को भरकर अपलोड करना होगा, जिससे उन्हें काउंसलिंग के पहले राउंड के सीट आवंटन तक सर्टिफिकेट बनाने का समय मिल जाएगा।
परिणाम 2 जून को किया जाएगा जारी
बता दें कि जेईई मेन में शामिल हुए करीब 15 लाख विद्यार्थियों में से टॉप 2.5 लाख विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाता है। कैटेगरी वाइज कटऑफ भी जारी हो गई है। स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए आवेदन करना भी शुरू कर दिया है। ऐसे में जानकारी होनी चाहिए कि विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड के आवेदन के दौरान 10 परीक्षा केंद्र चुनने होंगे। आवेदन शुल्क महिला व एसससी/एसटी वर्ग के लिए 1600 रुपये तथा शेष 3200 रुपये होगा। परिणाम 2 जून को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा।
related

.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
Latest stories

यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज के लिए नामित हुआ ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’...अंतिम घोषणा का इंतजार, लैंडस्केप के बारे में विस्तार से जानें

पड़ोसी मुल्क में भी गूंजती है ‘ॐ नम: शिवाय’ की धुन, यहां भी हैं भगवान शिव के अनेक ऐतिहासिक मंदिर
.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा