
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुख्यमंत्री नायब सैनी से हुई बातचीत के बाद अब हरियाणा सरकार भी अलर्ट हो गई है। सरकार ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। यह बैठक मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी बुलाई है। बैठक में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बैठक में डिविजनल कमिश्नर,आईजीपी, एडीजीपी, पूरे प्रदेश के डिप्टी कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुडेंगे। वहीं सरकार ने संवेदनशील जिलों में पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा है।
चिकित्सा वीजा धारकों के लिए यह सीमा 29 अप्रैल, 2025 तक
इस उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने पहलगाम हमले के बाद उत्पन्न स्थिति और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। ऐसे कृत्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों के लिए हरियाणा छोड़ने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल, 2025 है।
हालांकि, चिकित्सा वीजा धारकों के लिए यह सीमा 29 अप्रैल, 2025 तक है। यह समय सीमा लंबी अवधि के वीजा, राजनयिक वीजा अथवा आधिकारिक वीजा रखने वाले पाकिस्तानी नागरिकों पर लागू नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
हरियाणा के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में 1,157 कश्मीरी विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे
उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए यह स्पष्ट किया कि राज्य की शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि राज्य भर के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। वर्तमान में हरियाणा के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में 1,157 कश्मीरी विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला प्रशासन को छात्रों की समस्याओं और चिंताओं को प्राथमिकता से सुलझाने तथा उन्हें सुरक्षा और भरोसे का माहौल प्रदान करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों के साथ निरंतर संपर्क में रहने के निर्देश दिए।
छह जिले ऐसे हैं, जहां दंगे भड़कने की संभावना
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में खासकर छह जिले ऐसे हैं, जहां दंगे भड़कने की संभावना अक्सर बनी रहती है। इन जिलों में गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, झज्जर, यमुनानगर और जींद शामिल हैं। नूंह को अति-संवेदनशील एरिया घोषित किया गया है। वहीं हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी जम्मू कश्मीर की घाटी में हुई आतंकी घटना को लेकर काफी व्यथित हैं। सीएम ने कहा है कि ये सही नहीं है। हमला करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
हरियाणा से करीब 450 से ज्यादा पाकिस्तानी निकाले जाएंगे
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से फोन पर बात की। शाह ने सैनी को कहा कि राज्य में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर किया जाए। फ़िलहाल जाँच में सामने आया है कि हरियाणा से करीब 450 से ज्यादा पाकिस्तानी निकाले जाएंगे, हिसार-गुरुग्राम समेत अन्य 15 जिलों में रह रहे, जिनमें पंचकूला 1, अम्बाला 42, यमुनानगर 57, कुरुक्षेत्र 3, कैथल 1, करनाल 1, हिसार 1, पानीपत 5, फतेहाबाद 27, सिरसा 68, झज्जर 1, रोहतक 28, गुरुग्राम 8, फरीदाबाद 214, पलवल 3 पाकिस्तानी शामिल हैं।
related

.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
Latest stories

यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज के लिए नामित हुआ ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’...अंतिम घोषणा का इंतजार, लैंडस्केप के बारे में विस्तार से जानें

पड़ोसी मुल्क में भी गूंजती है ‘ॐ नम: शिवाय’ की धुन, यहां भी हैं भगवान शिव के अनेक ऐतिहासिक मंदिर
.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा