
झज्जर जिले के गांव साल्हावास के रहने वाले अग्निवीर नवीन जाखड़ जम्मू कश्मीर के बारामूला में 23 अप्रैल को प्रैक्टिस के दौरान गोली लगने से मौत होने का मामला सामने आया था। अग्निवीर नवीन जाखड़ की मौत की सूचना मिलते ही परिवार और गांव में मातम छा गया। शुक्रवार सायं सेना के जवान दिवंगत नवीन जाखड़ के पार्थिव शरीर को जैसे ही साल्हावास गांव लेकर पहुंचे तो हर कोई अपने लाडले सपूत के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ पड़ा।
जवानों ने शस्त्र झुकाकर दिवंगत नवीन जाखड़ को अंतिम सलामी दी
सेना और हरियाणा पुलिस के जवानों ने शस्त्र झुकाकर दिवंगत नवीन जाखड़ को अंतिम सलामी दी। बलिदानी जाखड़ के पार्थिव शरीर को उसके भाई लोकेश जाखड़ ने मुखाग्नि दी। ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, नवीन जाखड़ तेरा नाम रहेगा’ व ‘भारत माता की जय’ जैसे गगनभेदी नारों के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया।
पिता अजय जाखड़ करते हैं खेती-बाड़ी का काम
20 वर्षीय नवीन जाखड़ 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद करीब डेढ़ साल पहले लोकेश व नवीन जाखड़ दिसंबर 2023 में एक साथ ही अग्निवीर के रूप में सेना में शामिल हुए थे। शहीद नवीन जाखड़ के पिता अजय जाखड़ खेती-बाड़ी का काम करते हैं। अग्निवीर नवीन जाखड़ का पार्थिव शरीर आज उनके गांव में पहुंचा तो भारत माता के जयकारों के साथ पूरा क्षेत्र गूंज उठा। परिवार और ग्रामीणों ने नम आंखों से अपने लाडले को श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम विदाई दी।
जाखड़ एक साहसी अग्निवीर थे और अपना दायित्व निभाते हुए जान की बाजी लगा दी
अग्निवीर नवीन जाखड़ के अंतिम संस्कार में हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा, रोहतक लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के सांसद दीपेंद्र हुड्डा और झज्जर से कांग्रेस पार्टी की विधायक गीता भुक्कल और तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे, जिन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। वहीं अग्निवीर नवीन जाखड़ के पार्थिव शरीर को उनके बड़े भाई लोकेश मुखाग्नि दी जिसके बाद में नवीन जाखड़ का पार्थिव शरीर पंचतंत्र में विलीन हो गया।
मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा एवं सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिवंगत नवीन जाखड़ के परिजनों को ढांढस बंधाया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और कहा कि नवीन जाखड़ एक साहसी अग्निवीर थे और अपना दायित्व निभाते हुए जान की बाजी लगा दी। ऐसे वीर शहीदों का नाम कभी भुलाया नहीं जा सकता।
related

.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
Latest stories

यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज के लिए नामित हुआ ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’...अंतिम घोषणा का इंतजार, लैंडस्केप के बारे में विस्तार से जानें

पड़ोसी मुल्क में भी गूंजती है ‘ॐ नम: शिवाय’ की धुन, यहां भी हैं भगवान शिव के अनेक ऐतिहासिक मंदिर
.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा