
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज की छवि बब्बर शेर वाली छवि है, जो कहते हैं बिना किसी लाग-लपेट के स्पष्ट कहते है और शायद अपने बयानों को लेकर कई बार विवादों में भी घिर जाते है, लेकिन एक धाकड़ छवि के साथ कहीं न कहीं उनका एक संवेदनशील रूप में देखने को मिलता है, जिसको लेकर मंत्री जी कई बार अलग-अलग भवनायों से ओतप्रोत गीत गुनगुनाते नज़र आते हैं।
आपकी ताकत मेरे लिए पावर हाऊस
ऐसा ही कुछ अम्बाला में आयोजित एक कार्यक्रम में अनिल विज ने कहा कि “अम्बाला छावनी के लोगों से मुझे बहुत प्यार मिला है और वो प्यार ही मेरे काम करने की ताकत है, मेरे सिर पर और किसी का हाथ नहीं, सिर्फ अम्बाला छावनी की जनता का हाथ है। आपकी ताकत मेरे लिए पावर हाऊस है, मेरी बैटरी जब डाउन हो जाती है तो मैं इसी से चार्ज हो जाता हूं तथा आपके प्यार व शक्ति से बड़ी से बड़ी ताकतों से टकरा जाता हूं”।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर अनिल विज कुछ भावुक हुए और बोले कि “मैं कई बार हंसता हूं कि मैंने छावनी में इतने विकास कार्य करवा दिए जोकि आज से पहले नहीं हुए, यदि वो किसी दिन ऊपर चले गए”। उन्होंने पंजाबी में पंक्तियां पढ़ी कि “रौया करेंगा सानू याद करके, जे रब न करे मैं चला जावां सीढ़िया चढ़के”।
नाला पक्का होने पर इसमें गाड़ियां उतारकर सफाई होगी
बता दें कि मंत्री अनिल विज अंबाला में दलीपगढ़ कम्यूनिटी सेंटर में महेशनगर ड्रेन को दो स्थानों पर पक्का करने के कार्य का शिलान्यास करने के दौरान उपस्थित आपार जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर अनिल विज ने कहा अम्बाला छावनी में महेशनगर ड्रेन शहर के बीचों बीच कई कालोनियों से होकर निकलती है जो सूर मंडी तक है। यह हर साल बरसार के दिनों में पानी ओवरफ्लो हो जाता है, अब इसे 24 करोड़ की लागत से पक्का किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लोगों ने नाले तक जाने के रास्तों में मकान बना रखे हैं, जिस वजह से सफाई में दिक्कत होती थी, लेकिन अब नाला पक्का होने पर इसमें गाड़ियां उतारकर सफाई होगी। मंत्री ने बताया कि महेशनगर ड्रेन को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा अलग-अलग चरणों में पक्का किया जा रहा है। इसके साथ ही दलीपगढ़ से बेहड़े वाले पीर तक और रामनगर गुरुद्वारा साहिब से सूर मंडी तक ड्रेन को पक्का करने के कार्य का शिलान्यास किया।
टांगरी नदी को 6-6 फुट गहरा करने का काम किया जा रहा
मंत्री अनिल विज ने कहा कि गुडगुडिया नाला जोकि पहले मिट्टी व ईंटों का था उसे भी कंक्रीट का बनाकर पक्का किया गया और टांगरी नदी के पास 200 क्यूसेक का पम्प लगाया गया है, ताकि शहर में पानी घुसने से पहले पम्प के माध्यम से उस पानी को टांगरी नदी में डाला जा सके। इसके साथ-साथ सूर मंडी के पास व बीडी फ्लोर मील के पीछे कालोनियों में पानी निकासी के लिए भूमि अधिग्रहण करते हुए वहां पर भी नाला बनाने का काम किया ताकि बरसाती पानी की निकासी सुगमता से हो सके। इससे पहले किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया, कई-कई दिन तक यहां पर पानी खड़ा रहता था। इसके साथ ही चंदपुरा से लेकर शाहपुर तक टांगरी नदी को 6-6 फुट गहरा करने का काम किया जा रहा है।
मेरे कामों की सूची बहुत लंबी
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि मेरे कामों की सूची बहुत लंबी है। आज जहां यह कार्यक्रम चल रहा है वह धर्मशाला भी उन्होंने बनाकर दी है, अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में इसी प्रकार 150 से अधिक धर्मशालाएं उन्होंने बनवाकर दी है, जहां पर लोग अपने धार्मिक व सामाजिक कामों को कर रहे हैं। पानी निकासी के लिए उन्होंने सदर क्षेत्र में स्ट्रॉम वॉटर पाइप लाइन डलवाई।
शाहपुर व मच्छौंडा जैसे पुराने गांव में पानी निकासी की व्यवस्था करवाई और यहां 16 करोड़ रुपए की लागत से पानी निकासी के लिए अंडरग्राउंड पाइप लाइन डलवाई। आज यहां इसी पाइप के जरिए पानी निकासी हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले मैं अकेला था। अब मेरे साथ नगर परिषद अध्यक्ष व 25 पार्षद हैं जो कार्यों की निगरानी रखेंगे। वहीं मंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी के जो कुछ गद्दार व प्रवासी पक्षी है, कभी इस डाल तो कभी उस डाल पर रहते हुए लीडर बनते हैं। इनसे बचकर रहे और एकजुट रहें।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश