अहमदाबाद हादसे के बाद डीजीसीए ने विमानन सुरक्षा को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीजीसीए ने एअर इंडिया को डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट समेत अपने तीन अधिकारियों को चालक दल (क्रू) की समय-सारणी और रोस्टरिंग से संबंधित सभी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से हटाने का आदेश दिया है। नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 20 जून को अपने आदेश में एअर इंडिया को इन अधिकारियों के खिलाफ अविलंब अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने को भी कहा।
डीजीसीए ने एयर इंडिया से 10 दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा
डीजीसीए के आदेश के अनुसार तीन अधिकारियों में एयरलाइन का एक डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट भी शामिल है। डीजीसीए ने एयर इंडिया से 10 दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा है। डीजीसीए ने अपने आदेश में कहा कि लाइसेंसिंग, आराम और नवीनता आवश्यकताओं में चूक के बावजूद उड़ान चालक दल (क्रू) के शेड्यूल और संचालन में एअर इंडिया ने बार-बार लापरवाही बरती। तीन अधिकारियों में एयरलाइन का एक डिवीजनल उपाध्यक्ष भी शामिल है।
इन अधिकारियों को हटाने के आदेश
- चूरहा सिंह, डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट
- पिंकी मित्तल, चीफ मैनेजर, डीओपीएस, क्रू शेड्यूलिंग
- पायल अरोड़ा, क्रू शेड्यूलिंग, प्लानिंग
इन लापरवाहियों की वजह से हुई सख्त काईवाई
इन अधिकारियों पर गंभीर और बार-बार की गई अनियमितताओं का आरोप है। जिनमे अनधिकृत और नॉन कंपलाइट क्रू पेयरिंग,अनिवार्य लाइसेंसिंग और रीसेंसी नियमों का उल्लंघन और शेड्यूलिंग प्रोटोकॉल और निगरानी में व्यवस्थित विफलताएं शामिल हैं।
समीक्षा के दौरान हुआ खुलासा
इस लापरवाही का पता उड़ान और चालक दल प्रबंधन प्रणाली में परिवर्तन के बाद की समीक्षा के दौरान चला। एआरएमएस (एयर रूट मैनेजमेन्ट सिस्टम) एक सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म है, जिसका उपयोग एयरलाइन द्वारा विभिन्न परिचालन और प्रबंधन कार्यों के लिए किया जाता है। इसमें चालक दल की रोस्टरिंग और उड़ान योजना आदि शामिल हैं। डीजीसीए के आदेश में कहा गया है कि समीक्षा के दौरान हुए खुलासे चालक दल की समय सारणी, अनुपालन निगरानी और आंतरिक जवाबदेही में विफलता की ओर इशारा करते हैं।