
तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में एक 34 साल की महिला ने अपनी कार को रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दिया। इसके चलते वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। 10-15 ट्रेनें रोकी या डायवर्ट करनी पड़ीं। शंकरपल्ली के पास हुई इस घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 13 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि महिला किआ सोनेट कार को रेलवे ट्रैक पर चला रही है। दूसरे वीडियो में स्थानीय लोग, रेलवे कर्मचारी और पुलिस मिलकर महिला को कार से बाहर निकालने की कोशिश करते दिखते हैं।
https://www.instagram.com/p/DLXj7VRT32M/?igsh=MTNrMWI4ZGQ1ZG02bg==
महिला को कार से बाहर निकालने के लिए करीब 20 लोगों की मदद लेनी पड़ी
भीड़ उसे कार से बाहर निकालने के बाद उसके हाथ बांध देती है। घटना को लेकर जांच जारी है कि महिला ने ऐसा क्यों किया और उसकी मानसिक स्थिति कैसी थी। सूत्रों के अनुसार, 'कई रेलवे कर्मचारी और पुलिसकर्मी उस कार के पीछे दौड़े। बड़ी मुश्किल से वे उसे कार रोकने में कामयाब हो पाए। महिला को कार से बाहर निकालने के लिए करीब 20 लोगों की मदद लेनी पड़ी। वह बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रही थी। रेलवे पुलिस की सुपरिंटेंडेंट चंदना दीप्ति ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि वह महिला हाल ही तक एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रही थी।
कहीं यह महिला आत्महत्या की योजना तो नहीं बना रही थी ?
वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। वह काफी आक्रामक व्यवहार कर रही थी। लग रहा था कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है। काफी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ाने वाली महिला को पकड़ लिया गया। सुपरिटेंडेंट चंदना दीप्ति ने आगे कहा कि हमने महिला की कार से उसका ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड बरामद किया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह महिला आत्महत्या की योजना तो नहीं बना रही थी और इस पूरी घटना को हत्या जैसा दिखाने की कोशिश तो नहीं थी।
एक हादसा गोरखपुर में हुआ : घर पहुंचने के बजाए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया युवक
रेलवे सूत्रों के अनुसार, बेंगलुरु-हैदराबाद ट्रेन समेत कम से कम 10 से 15 पैसेंजर ट्रेनों को सावधानी के तौर पर डायवर्ट किया गया। फिलहाल, महिला को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच जारी है। वहीं एक हादसा गोरखपुर में हुआ, जहां एक कार सवार युवक ने गूगल मैप में गलत पता डाल दिया। इससे वह घर पहुंचने के बजाए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। यहां कार का अगला पहिया ट्रैक के बेलास्ट में फंस गया। इससे पहले युवक कार से नीचे उतरता सामने टैंकर मालगाड़ी आ गई।
related

.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

मंत्री राजेश नागर ने 50 से अधिक महिला उद्यमियों को किया सम्मानित, कहा : एक-एक महिला देश-प्रदेश के विकास की एक मजबूत कड़ी
.webp)
रिकवर हुआ अहमदाबाद क्रैश प्लेन के ब्लैक बॉक्स का डेटा, खुलेगा हादसे का राज़
Latest stories

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

सीएम ने कहा 'आपातकाल' के काले दौर का महिलाओं को ने डटकर किया सामना, गुरुग्राम में मॉक पार्लियामेंट में संबोधित कर रहे थे सीएम