loader
The Haryana Story | अहमदाबाद प्लेन क्रैश अपडेट : हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं...हादसा या साजिश ? हर एंगल से होगी जांच, कई एजेंसियां जांच में जुटी

अहमदाबाद प्लेन क्रैश अपडेट : हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं...हादसा या साजिश ? हर एंगल से होगी जांच, कई एजेंसियां जांच में जुटी

अहमदाबाद में गत 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है जिसमें साजिश (सबोटाज) की संभावना को भी खंगाला जा रहा

प्रतीकात्मक तस्वीर

अहमदाबाद में गत 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है जिसमें साजिश (सबोटाज) की संभावना को भी खंगाला जा रहा है। यह जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने दी है। उन्होंने कहा कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) इस मामले की पूरी जांच कर रहा है। ब्लैक बॉक्स भारत में (एएआईबी के पास) है, उसे विदेश नहीं भेजा जाएगा। केंद्रीय मंत्री मोहोल पुणे में एक कार्यक्रम ‘एमर्जिंग बिजनेस कांक्लेव’ में बात कर रहे थे।

सिर्फ एक यात्री इस हादसे में जिंदा बचा

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था। एएआईबी इसकी हर एंगल से जांच कर रहा है। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं और कई एजेंसियां मिलकर जांच में जुटी हैं। अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट एआई171 टेकऑफ के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गई थी। इसमें 270 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें 241 यात्री और क्रू मेंबर शामिल थे। सिर्फ एक यात्री इस हादसे में जिंदा बचा है।

तोड़फोड़ का एंगल भी शामिल

मुरलीधर मोहोल ने कहा, "प्लेन क्रैश बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। AAIB ने इसकी जांच शुरू कर दी है। सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है, इसमें तोड़फोड़ का एंगल भी शामिल है। AAIB सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहा है, जिससे कोई भी सुराग अछूता न रहे। इस जांच में AAIB के साथ कई अन्य एजेंसियां भी शामिल हैं।"

हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह इंजन फेलियर, फ्यूल सप्लाई की समस्या या कोई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ। ब्लैक बॉक्स में मौजूद सीवीआर और एफडीआर की जांच की जा रही है। 3 महीने में रिपोर्ट आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) के आदेश पर एयर इंडिया के सभी 33 ड्रीमलाइनर विमानों की जांच कर ली गई है और सब कुछ सुरक्षित पाया गया है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×