loader
The Haryana Story | यात्रीगण कृपया ध्यान दें...ट्रेन के रवाना होने से ठीक 8 घंटे पहले पता चल जाएगा कि वेटिंग टिकट कंफर्म हुआ या नहीं, कुछ और नियम भी बदले

यात्रीगण कृपया ध्यान दें...ट्रेन के रवाना होने से ठीक 8 घंटे पहले पता चल जाएगा कि वेटिंग टिकट कंफर्म हुआ या नहीं, कुछ और नियम भी बदले

अगर टिकट वेटिंग में रहा, तो उनके पास दूसरा ऑप्शन चुनने के लिए पूरा 8 घंटे का समय होगा

प्रतीकात्मक तस्वीर

रेलवे के 1 जुलाई यानी आज से कई नियमों में बदलाव हो रहे हैं। अब आईआरसीटीसी से टिकट बुक करना थोड़ा मुश्किल होगा। अब रिजर्वेशन चार्ट को लेकर भी नया नियम आया है। ट्रेन के रवाना होने से ठीक 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार कर दिया जाएगा। पहले ये चार्ट 4 घंटे पहले बनता था। इस नए नियम से यात्रियों को ये पहले से पता चल जाएगा कि उनका टिकट कंफर्म हुआ है या नहीं। अगर टिकट वेटिंग में रहा, तो उनके पास दूसरा ऑप्शन चुनने के लिए पूरा 8 घंटे का समय होगा। दोपहर 2 बजे से पहले चलने वाली ट्रेनों का चार्ट तो रात 9 बजे ही तैयार कर दिया जाएगा। रेलवे भारतीय यात्रियों के लिए लगातार नए कदम उठा रहा है।

अपनी पसंद की सीट चुनने का भी ऑप्शन होगा

1 जुलाई से ये बड़े बदलाव होने वाले हैं। इसमें रेलवे के तत्काल टिकट बुकिंग के नियम में भी चेंज आएगा। अब 1 जुलाई से सिर्फ आधार-वेरिफाइड यूजर्स ही आईआरसीटीसी वेबसाइट या फिर एप के जरिए तत्काल बुकिंग कर पाएंगे। इसके अलावा कुछ और बदलाव भी होंगे, जैसे कि आरक्षण फार्म अलग अलग भारतीय भाषाओं में भरा जा सकेगा। अपनी पसंद की सीट चुनने का भी ऑप्शन होगा। दिव्यांगजनों, छात्रों और मरीजों के लिए विशेष सुविधाएं होंगी. किराए को लेकर भी कैलेंडर होगा, जिससे ये पता चल सकेगा कि किस दिन कितना किराया है। अगर आप बिना किसी रुकावट के यात्रा करना चाहते हैं, तो जुलाई से पहले इन नए नियमों को समझ लें और तैयारी कर लें। 

तत्काल टिकट सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगा, जिनका...

अब 1 जुलाई से तत्काल टिकट सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगा, जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड को इस बदलाव को चरणबद्ध तरीके से लागू करने का निर्देश दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसे 1 जुलाई, 2025 से शुरू करने की योजना है। शुरूआत में इसे कुछ खास ट्रेनों पर लागू किया जाएगा। यह नियम मुख्य रूप से लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए है। लेकिन शुरूआत में इसे चुनिंदा ट्रेनों, जैसे हमसफर श्रेणी की ट्रेनों पर लागू किया जाएगा। बाद में इसे राजधानी, शताब्दी, मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट जैसी अन्य ट्रेनों तक बढ़ाया जाएगा। जिन ट्रेनों का डिपार्चर दोपहर 2 बजे से पहले है, उनका चार्ट एक दिन पहले रात 9 बजे तैयार होगा।

अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट पर एसी या स्लीपर कोच में यात्रा करता पाया तो जुर्माना लगेगा

उदाहरण के लिए अगर ट्रेन सुबह 8 बजे की है तो उसका चार्ट रात 9 बजे बन जाएगा। इससे सुबह की ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को भी पर्याप्त समय मिलेगा। इससे पहले भारतीय रेलवे ने 1 मई से वेटिंग टिकट के लिए नए नियम लागू किए थे। इनके अनुसार, वेटिंग लिस्ट टिकट वाले यात्रियों को अब स्लीपर या एसी कोच में यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। जिन यात्रियों के टिकट वेटिंग लिस्ट में हैं, वे अब सिर्फ जनरल कोच में ही सफर कर सकेंगे। अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट पर एसी या स्लीपर कोच में यात्रा करता हुआ पाया जाता है, तो उस पर जुर्माना लगेगा।

Join The Conversation Opens in a new tab
×