पानीपत में परिजनों के द्वारा गर्भवती महिला के लिए एंबुलेंस मंगवाने के लिए नंबर डायल करते रहे, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला तो महिला के परिजन उससे एक ऑटो में लेकर चल दिए और रास्ते में ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। नागरिक अस्पताल में पहुंचने पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर फोन न उठाने के आरोप लगाए तो सीएमओ ने इसकी जांच करवाई। जांच में पता चला कि परिजन लगातार गलत नंबर डायल कर रहे थे और सही नंबर लगने पर 12 मिनट में एम्बुलेंस उनके बताए गए पते पर पहुंच गई थी। लेकिन तब तक परिजन उससे ऑटो में लेकर चल दिए थे।
एंबुलेंस को 20 से 25 बार फोन किया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला
जानकारी के अनुसार सनौली खुर्द के एक परिवार की महिला नगमा जो कि गर्भवती थी, उसकी अचानक बुधवार को रात के समय तबीयत खराब हो गई थी, परिवार ने सरकारी अस्पताल के एंबुलेंस को 20 से 25 बार फोन किया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। उसके बाद परिवार ने नगमा की ज्यादा तबीयत खराब होने के मद्देनजर नगमा को ऑटो में लेकर परिवार सरकारी अस्पताल की तरफ चल दिए। वहीं नगमा की तबीयत लगातार बिगड़ती रही और उसने चलते हुए ऑटो मैं ही बच्चों को जन्म दे दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज शुरू किया।
पत्नी की डिलीवरी ऑटो में सड़क के किनारे होना बड़ा दुखदाई लगा
नगमा के पति अरमान ने कहा पानीपत के सरकारी अस्पताल में तमाम सुविधाएं हैं, चारों तरफ एंबुलेंस खड़ी है, लेकिन आज जिस तरह हमने एक दुख सहा है, उसको हम भूल नहीं सकते। आज पत्नी की डिलीवरी ऑटो में सड़क के किनारे होना बड़ा दुखदाई लगा। वहीं इस बारे में सीएमओ ने जब जांच करवाई तो पता चला कि महिला के परिजन गलत नंबर डायल कर रहे थे। सही नंबर लगने के बाद मात्र 12 मिनट में एंबुलेंस पहुंच गई थी।