
हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को चार शिफ्टों में सीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया। दो दिनों के दौरान सभी जगह से खबर आ रही थी कि हरियाणा के सभी जिलों में यह परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है । लेकिन अब करनाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पर परीक्षा में गड़बड़ी करने के मामले में दो युवकों को पकड़ा गया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की आगामी जानकारी है। डीएसपी हेडक्वार्टर संदीप ने बताया कि शनिवार के दिन करनाल में सीईटी पेपर के दौरान एक युवक के द्वारा अपने ही एडमिट कार्ड पर किसी और युवक की फोटो लगाई हुई थी।
किसी और युवक से अपनी परीक्षा देने के लिए बोला हुआ था
दरअसल हुआ यूं कि करनाल के आर एस पब्लिक स्कूल में परीक्षा आयोजित की जा रही थी जहां पर जींद जिले के रूपगढ़ गांव का निवासी राकेश कुमार अपने ही एडमिट कार्ड पर किसी और की फोटो लगाकर परीक्षा देने के लिए पहुंचा था। क्योंकि उसने किसी और युवक से अपनी परीक्षा देने के लिए बोला हुआ था, लेकिन परीक्षा देने वाला युवक राकेश की परीक्षा देने नहीं पहुंचा, जिसके चलते समय होने के कारण वह खुद ही अपने परीक्षा देने पहुंचा लेकिन वह यह भूल गया कि उसने अपने एडमिट कार्ड पर किसी और की फोटो लगाई हुई है जिससे वह पकड़ा गया।
भगत सिंह का पेपर भी उसी दिन और उसी समय पर हो गया
डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि राकेश और भगत सिंह नामक युवक दोनों दोस्त थे और राकेश पढ़ाई में कमजोर था जबकि भगत सिंह पढ़ाई में अच्छा था और जिसके चलते राकेश ने भगत सिंह से अपना पेपर देने की बात कही और उनकी कुछ पैसों में बात तय हो गई। पेपर पास होने के बाद ही पैसे देने पर सहमति बन गई और उसी के चलते राकेश ने भगत सिंह की फोटो अपने एडमिट कार्ड पर लगा दी, लेकिन जिस समय पर राकेश का पेपर था भगत सिंह का पेपर भी उसी दिन और उसी समय पर हो गया, जिसके चलते भगत सिंह राकेश का पेपर देने नहीं गया।
राकेश ने खुद ही अपना पेपर देने का निर्णय लिया
राकेश ने खुद ही अपना पेपर देने का निर्णय लिया और उसके बाद ही यह खुलासा हुआ। पुलिस ने इस मामले में आरोपी राकेश को एग्जाम सेंटर से ही गिरफ्तार किया है जबकि दूसरे आरोपी भगत सिंह को करनाल सीआईए की टीम के द्वारा कैथल से गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही जींद के रहने वाले हैं और दोनों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है फिलहाल मामले की आगे जांच जारी है कि क्या इसमें और भी लोग शामिल हैं या नहीं।
related

.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश