loader
The Haryana Story | ICICI बैंक के खाताधारकों ने मिनिमम बैलेंस नहीं रखा तो देना होगा जुर्माना, जानें किसे कितना रखना होगा मिनिमम बैलेंस

ICICI बैंक के खाताधारकों ने मिनिमम बैलेंस नहीं रखा तो देना होगा जुर्माना, जानें किसे कितना रखना होगा मिनिमम बैलेंस

ICICI बैंक के खाताधारकों को अब अपने अकाउंट में 50 हजार रुपए का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होगा

प्रतीकात्मक तस्वीर

देश के दूसरे सबसे बड़े ऋणदाताICICI बैंक ने 1 अगस्त से सभी ग्राहक वर्गों के लिए मासिक न्यूनतम औसत शेष राशि की आवश्यकता बढ़ा दी है। ICICI बैंक के खाताधारकों को अब अपने अकाउंट में 50 हजार रुपए का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होगा। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक 1 अगस्त या उसके बाद से बचत खाते खोलने वाले महानगरों और शहरी क्षेत्रों के ग्राहकों को जुर्माने से बचने के लिए न्यूनतम 50,000 रुपये रखना होगा।

मिनिमम बैलेंस नहीं रखा तो बैंक उनसे जुर्माना वसूल करेगा

अगर खाताधारक ने मिनिमम बैलेंस नहीं रखा तो बैंक उनसे जुर्माना वसूल करेगा। यह जुर्माना मासिक न्यूनतम औसत शेष राशि का 6% या 500 रुपये, जो भी कम हो उतना होगा। जैसे कि किसी महानगरीय शाखा में 10 हज़ार रुपए की कमी पर आमतौर पर 600 रुपए जुर्माना वसूला जाता है, लेकिन नए नियमों के तहत, अब यह शुल्क 500 रुपये तक सीमित है।

मिनिमम बैलेंस रखने की सीमा शहरों, गांवों और मेट्रो सिटीज में अलग-अलग

बता दें कि खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की सीमा शहरों, गांवों और मेट्रो सिटीज में अलग-अलग है। बैंक ने सभी में इजाफा किया है। मेट्रो सिटी और अर्बन क्षेत्रों में अब कम से कम 50,000 रुपए और सेमी-अर्बन (अर्ध-शहरी) इलाकों में 25,000 रुपए मिनिमन बैलेंस होना चाहिए। ऐसे ही गांवों में खुले खातों के लिए यह लिमिट अब 10,000 रुपए कर दी गई है। इससे उल्लेखनीय है कि पहले मेट्रो और अर्बन इलाके में कम से कम 10 हजार रुपए, सेमी अर्बन में 5,000 रुपए और गांवों के ब्रांच में कम से कम 2,500 रुपए का औसतन मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत पड़ती थी। 

SBI में 2020 से सभी बचत खातों के लिए कोई मिनिमम बैलेंस जरूरी नहीं

गौरतलब है कि बैंक ने करीब 10 साल बाद मिनिमम बैलेंस लिमिट में बदलाव किया है। मिनिमम अकाउंट बैलेंस की लिमिट में इस बढ़ोतरी के साथ घरेलू बैंकों में सबसे ज्यादा मिनिमम अकाउंट बैलेंस (एमएबी) रखने की लिमिट आईसीआईसीआई बैंक की हो गई है। वहीं SBI (स्टेट बैंक ऑफ़  इंडिया) में 2020 से सभी बचत खातों (सेविंग एकाउंट्स) के लिए कोई मिनिमम बैलेंस जरूरी नहीं है। वहीं बात करें PNB (पंजाब नेशनल बैंक) की तो यहां सेविंग अकाउंट्स में जुलाई-2025 से कोई मिनिमम बैलेंस पेनल्टी नहीं है। यहां जीरो-बैलेंस खाते उपलब्ध हैं।

Join The Conversation Opens in a new tab
×