loader
The Haryana Story | जमीनी विवाद में किसान व पुलिस पर फायरिंग करने के दो बदमाश 'भारी मात्रा में अवैध हथियारों' सहित गिरफ्तार, जानें आरोपियों की क्राइम हिस्ट्री

जमीनी विवाद में किसान व पुलिस पर फायरिंग करने के दो बदमाश 'भारी मात्रा में अवैध हथियारों' सहित गिरफ्तार, जानें आरोपियों की क्राइम हिस्ट्री

4 देसी पिस्तौल, 12 जिंदा रौंद व एक बाइक बरामद

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पानीपत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रिसपुर गांव के खेतों में जमीनी विवाद में किसान व पुलिस पर फायरिंग करने मामले में फरार चल रहे यूपी के शामली जिला निवासी दो बदमाशों को रविवार शाम को तामशाबाद कच्चे रास्ते पर भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर पानीपत व यूपी में आपराधिक वारदातों के 23 मामले दर्ज है।

विरोध करने पर मारपीट

एएसपी हर्षित गोयल आईपीएस ने सोमवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि थाना सनौली में रिसालू निवासी नरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनकी रिसपुर गांव में 11 एकड़ जमीन है। वर्ष 2011 से जमीन पर उनका कब्जा है। खेत में पनीरी लगा रखी थी। 16 जून को वह खेत में काम कर रहे थे। तभी यूपी के मोई गांव के रमेश, रामरतन, गुरदीप, दीपक, राजेश, अमित अपने साथ 20-25 अन्य युवकों को लेकर खेत में आए। सभी हथियारों व लाठी डंडों से लैस होकर ट्रैक्टर, स्कॉर्पियो व बाइकों पर सवार होकर आए और उनके खेत की जुताई करने लगे। उनके विरोध करने पर मारपीट की।

उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। आरोपियों ने उन पर व पुलिस पर फायरिंग कर दी और जान से मारने की धमकी देकर हथियारों को लहराते हुए मौके से फरार हो गए। शिकायत पर थाना सनौली में बीएनएस की धारा 190,191(3), 115(2), 329(3), 109(1), 351(3) व आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

4 देसी पिस्तौल व 12 जिंदा रौंद बरामद

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के संज्ञान में उक्त मामला आते ही उन्होंने आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय व उनकी टीम को सौंपी थी। सीआईए थ्री पुलिस की टीम ने अपने सभी सोर्स एक्टिव कर रविवार शाम को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर दो आरोपियों तीतरवाड़ा शामली यूपी निवासी जुनैद व मोहम्मदपुर राई निवासी उवेश को तामशाबाद कच्चे रास्ते पर अवैध हथियारों सहित काबू किया। आरोपियों के पास से 4 देसी पिस्तौल व 12 जिंदा रौंद बरामद हुए है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। 

दोनों आरोपी पानीपत जेल में दोस्त बने

एएसपी हर्षित गोयल ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ दोनों आरोपियों की पानीपत जेल में दोस्ती हुई थी। दोनों आरोपी करीब 6 माह पहले जेल से बेल पर बाहर आए थे। आरोपी जुनैद की यूपी के शामली जिले के मवी गांव निवीसा दीपक के साथ दोस्ती है। दीपक ने जुनैद से बात की कि गांव रिसपुर जिला पानीपत में जमीन पर अवैध कब्जा करना है जिसके लिए वह उसको अच्छी रकम देगा। 16 जून 2025 को आरोपी दीपक के कहे अनुसार हथियारों से लैस होकर आरोपी जुनैद व उवेश अपने साथ 20/25 लड़कों को लेकर गांव रिसपुर में आए और नरेन्द्र की जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए उसकी लाठी डंडे से मारपीट की व पुलिस पर जान से मारने की नियत से देशी पिस्तौल से फायर कर मौका से हथियारों के साथ भाग गए थे। 

7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

दोनों आरोपियों ने बेल पर बाहर आने के बाद पानीपत व यूपी में एकाएक कर जानलेवा हमला, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की 6 वारदातों को अंजाम दिया। वारदातों बारे संबंधित थाना में अभियोग दर्ज है। दोनों आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकाने बदल बदल कर छुपकर रह रहे थे। आरोपी रविवार को अन्य आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में सनौली थाना क्षेत्र में आए थे। पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में शामिल फरार आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी। दोनों आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है।

आरोपी जुनैद पर पानीपत व यूपी में लूट, स्नेचिंग, जानलेवा हमला, गवाह को धमकाने, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट इत्यादी आपराधिक वारदातों के कुल 23 मामले दर्ज है। इनमें से 10 मामले पानीपत में व 13 मामले यूपी में दर्ज है। वही आरोपी उवेश पर 4 मामले दर्ज है। आरोपी जुनैद की गांव गढ़ी बेसिक में ससुराल है।

बेल पर आने के बाद निम्न वारदातों को अंजाम दिया

  1. 16 जून को रिसपुर गांव के खेतों में जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए किसान व पुलिस पर फायरिंग की।
  2. 22 जुलाई को गांव गढ़ी बेसिक में अपने साले नदीम पर गोली चला जानलेवा हमला किया। थाना सनौली में नदीम की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  3. 22 अप्रैल को साले नदीम को फोन कर जानलेवा हमला मामले में समझौता करने और ना करने की सूरत में जान से मारने की धमकी दी। थाना सनौली में नदीम की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  4. 7 जुलाई को पत्थरगढ गांव में घर में घुसकर अपने साढू शाकिर के साथ मारपीट की। थाना सनौली में शाकिर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। 
  5. करीब 20/25 दिन पहले गांव अलगोवा जिला सहारनपुर यू.पी. मे एक व्यक्ति पर जान से मारने की नियत से फायर किया।
  6. करीब डेढ़ माह पहले यूपी के सहारनपुर जिला में जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया। इससे पहले आरोपी जुनैद पर पानीपत व यूपी में आपराधिक वारदातों के 17 मामले दर्ज है। आरोपी उक्त मामलों में जेल से बेल पर बाहर आया हुआ है।
Join The Conversation Opens in a new tab
×