loader
The Haryana Story | केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने ली वन मित्रों की मीटिंग, कहा - जो वन मित्र ज्यादा पौधे लगाएगा उसको सरकार की ओर से किया जाएगा सम्मानित

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने ली वन मित्रों की मीटिंग, कहा - जो वन मित्र ज्यादा पौधे लगाएगा उसको सरकार की ओर से किया जाएगा सम्मानित

पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए अगर हम अब भी जागरूक नहीं हुए तो भविष्य में हम सभी को इसके गंभीर परिणाम बताने पड़ेंगे

जो भी वन मित्र पर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करेगा उसको सरकार की ओर से उचित सम्मान देने का कार्य किया जाएगा, इसलिए सभी वन मित्र पर्यावरण का संरक्षण करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत करें। उक्त बातें केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने समालखा के करहंस स्थित पोर्टिको में जिला पानीपत के सभी वन मित्रों की एक मीटिंग को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वन मित्र कड़ी मेहनत व ईमानदारी से जब काम करेंगे तो निश्चित रूप से कहीं ना कहीं पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है।

पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अपनी ज्यादा से ज्यादा भूमिका निभाएं

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जो भी वन मित्र ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करेगा तो सरकार की ओर से उसे उचित सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा। वन मित्रों के साथ की गई मीटिंग में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने उन्हें बताया कि वह गांव में तालाब, जोहड़ शमशान घाट व अन्य खाली जमीन पर कहीं पर भी पौधारोपण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वन मित्र गांव गांव में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अपनी ज्यादा से ज्यादा भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी कहा कि पहले वन मित्रों को गड्ढा खोदने के लिए सबसे पहले गड्ढे की फोटो को जी.पी.एस. पर अपलोड करना पड़ता था और कई बार उनके सामने साइट ने चलने के कारण दिक्कतें आ रही थी। उन्होंने कहा कि अब उनके सामने इस तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी।

अब जहां पंचायत की गांव में कहीं पर भी खाली जगह हो वहां पर वन कर्मी पौधारोपण कर सकते हैं

उन्होंने कहा कि अब गड्ढा खोदकर जी.पी.एस. पर अपलोड करने की जरूरत नहीं बल्कि वह गड्ढा खोदकर सीधा पौधारोपण करके पौधे को लगाने के लिए सीधा जी.पी.एस. पर अपना पौधा अपलोड कर सकते हैं, जिससे उनको पौधारोपण करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि वन मित्रों को वन विभाग की ओर से वर्मी कंपोस्ट देने का भी कार्य किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पहले गांव की पंचायत की जमीन पर पौधारोपण करने के लिए पंचायत की सहमति जरूरी होती थी, लेकिन अब जहां पंचायत की गांव में कहीं पर भी खाली जगह हो वहां पर वन कर्मी पौधारोपण कर सकते हैं, इतना ही नहीं उन्होंने कहा यह भी कहा कि वन विभाग की कहीं पर जमीन है तो वहां पर भी वन मित्र पौधारोपण कर सकते हैं। 

ज्यादा से ज्यादा लोग वन मित्र साइट पर जाकर अपना नाम दर्ज करवाएं

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने यह भी कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचने और मनुष्य का जीवन सुरक्षित रखने के लिए सरकार की ओर से जो यह कदम उठाया गया है निश्चित रूप से यह बहुत ही सराहनीय कार्य है, क्योंकि जब हम पौधारोपण करने के प्रति जागरूक होंगे तो हम पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग वन मित्र साइट पर जाकर अपना नाम दर्ज करवाएं, क्योंकि वह इस कार्य को करके आर्थिक रूप से पैसा भी कमा सकते हैं, इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि केवल वन मित्र बनकर पौधारोपण करने वाली बात नहीं, आम आदमी भी पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभा सकता है।

जिम्मेवारी समझेंगे तो निश्चित रूप से हम पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकेंगे

क्योंकि जब हम इस क्षेत्र में अपनी–अपनी जिम्मेवारी समझेंगे तो निश्चित रूप से हम पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम फिलहाल भी पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचने के लिए जागरूक नहीं हुई तो भविष्य में हम सभी को इसके प्रति गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे, इसलिए हम पहले ही अपने आपको सुरक्षित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें। इस अवसर पर मंत्री के प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा, जिला वन अधिकारी विजयलक्ष्मी, उपमंडल अधिकारी अमित कुमार, रेंज अधिकारी कृष्ण कुमार, डी.एस.पी सुरेश सैनी, थाना अध्यक्ष दीपक व निशांत बंसल के अलावा काफी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×