हाईवे पर सामान्य अस्पताल समालखा में 16 वर्षीय नाबालिग द्वारा एक बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है। दरअसल नाबालिग युवती अपनी माँ के साथ सुबह के समय पेट दर्द की दवा लेने के लिए सामान्य अस्पताल पहुंची। डॉक्टर ने जांच की तो नाबालिग युवती के गर्भवती होने का पता चला। डॉक्टरों ने उसे लेबर रूम में भर्ती कर जांच की तो पेट में बच्चे ने शौच आदि किया हुआ था। जिसके चलते उसके पेट में ही बच्चे की मौत हो गई। डॉक्टर ने नार्मल डिलीवरी कर बच्चे को बाहर निकाला।
नाबालिग बयान देने के हालत में नहीं थी
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग के बयान लेने चाहे मगर नाबालिग बयान देने के हालत में नहीं थी। उधर मामले की सूचना नारी तू नारायणी उत्थान समिति से सविता आर्य को मिली तो वह सीडब्ल्यूसी सदस्य सरोज आट्टा के साथ सामान्य अस्पताल पहुंची और नाबालिग से बात कर मामले की जानकारी ली। नारी तू नारायणी उत्थान समिति से सविता आर्य ने बताया कि नाबालिग बरेली उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। युवती 10वी पास है। हाल ही में वह समालखा हल्के में रहती है।
इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति की आईडी से दोस्ती हुई थी
उसकी इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति की आईडी से दोस्ती हुई थी और नाबालिग के हाथ पर उसका नाम लिखा हुआ है आरोपी नाबालिग को पहले पानीपत के ताऊ देवीलाल पार्क लेकर गया और उसके बाद एक होटल में ले जाकर उसके साथ सम्बन्ध बनाए तभी नाबालिग गर्भवती हो गई थी। इस संबंध में समालखा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि नाबालिग की मां ने शिकायत में बताया कि किसी अज्ञात ने उसकी बेटी के साथ गलत काम किया है।
नाबालिग युवती के पेट मे दर्द की शिकायत थी
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उधर सामान्य अस्पताल समालखा की एस एम ओ डॉ निधि मुंजाल ने बताया कि आज सुबह के समय अस्पताल में नाबालिग युवती के साथ एक महिला आई थी जिसने नाबालिग की मां बताया। नाबालिग युवती के पेट मे दर्द की शिकायत थी जिसकी हालत बिगड़ने पर चेकअप करने पर गर्भवती होने का पता चला जिसकी डिलीवरी की गई जिसमें बच्चे ने पेट मे शौच आदि कर दिया और मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।