loader
The Haryana Story | दिन में रेकी कर रात को चोरी : दो शातिर चोर गिरफ्तार, बाहर गेट पर ताला लगे घरों को बनाते थे निशाना, 10 वारदातों का खुलासा

दिन में रेकी कर रात को चोरी : दो शातिर चोर गिरफ्तार, बाहर गेट पर ताला लगे घरों को बनाते थे निशाना, 10 वारदातों का खुलासा

पानीपत सीआईए टू पुलिस टीम ने सूने मकानों से नगदी व गहने चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने सूने मकानों से नगदी व गहने चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी दिन में सूने मकानों की रेकी कर रात के समय चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से चोरी की 10 वारदातों को खुलासा हुआ है। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेस वार्ता में बताया कि बीते दिनों थाना चांदनी बाग व थाना माडल टाउन क्षेत्र में कई घरों में चोरी वारदातें घटित हुई थी। आरोपियों द्वारा सूने घरों को ही निशाना बनाया गया था। इनमें कई स्थानों पर आरोपी सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुए थे।

दोनों शातिर चोरों को काला आंब मोड़ के पास से काबू करने में काबयाबी हासिल की

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने इन सभी वारदातों पर त्वरित संज्ञात लेते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा व उनकी टीम को विशेष रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पुलिस टीम ने अपने सभी सोर्स एक्टिव किए और आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई थी। पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर दोनों शातिर चोरों को काला आंब मोड़ के पास से काबू करने में काबयाबी हासिल की। आरोपियों की पहचान सन्नी उर्फ गगोहिया निवासी शिव चौक सनौली रोड व दिलशाद उर्फ नोनू निवासी बलजीत नगर के रूप हुई है। 

ऐसे मकानों को चिन्हित करते जिनके गेट पर ताला लगा हो

मौके पर पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने मिलकर 30 अगस्त की रात माडल टाउन के शांति नगर में एक सूने मकान का ताला तोड़कर 3 लाख 20 हजार रूपए की नगदी व सोने, चांदी के गहने चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना मॉडल टाउन में शांति नगर निवासी सागर मिगलानी पुत्र भारत भूषण की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने थाना चांदनी बाग क्षेत्र में चोरी की 8 व किला थाना क्षेत्र में चोरी की 1 अन्य वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना में अभियोग दर्ज हैं। रैकी कर वारदातों को अंजाम दिया पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया वह दिन में सेक्टर व कॉलोनियों में घुमकर ऐसे मकानों को चिन्हित करते जिनके गेट पर ताला लगा हो। इसके बाद रात के समय दोनों मिलकर उन मकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। 

आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड 

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि जांच के दौरान दोनों आरोपियों को पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड होना पाया गया है। आरोपी सन्नी उर्फ गगोहिया के खिलाफ पानीपत के विभिन्न थाना में चोरी की वारदातों के 22 मामले दर्ज है। आरोपी दिलशाद उर्फ नोनू पर 9 मामले दर्ज है। आरोपी सन्नी उर्फ गगोहिया करीब साढ़े तीन माह पहले व आरोपी दिलशाद उर्फ नोनू करीब 7 माह पहले जेल से बेल पर बाहर आया था।

पूछताछ में खुलासा हुआ दोनों आरोपी नशा करने के आदी है। जेल से बेल पर बाहर आने के बाद नशे की लत पूरी करने व शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए दोनों आरोपियों ने मिलकर साढ़े तीन माह में एकाएक चोरी की उक्त 10 वारदातों को अंजाम दिया। उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही चोरी की नगदी व गहने बरामद करने का प्रयास करेगी। 

चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा :

1. 30 अगस्त की रात मॉडल टाउन के शांति नगर में एक सूने मकान से 3 लाख 20 हजार रुपए व सोने, चांदी के गहने चोरी किए। थाना माडल टाउन में शांति नगर निवासी सागर मिगलानी पुत्र भारत भूषण की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। 2. 28 जून की रात रामायणी चौक वार्ड नंबर 9 में एक घर से 45 हजार रुपए चोरी किए। थाना  किला में रामायणी चौक निवासी खुशबू पुत्री गणेश दास की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। 3. 19 जुलाई की रात सेक्टर 11 में एक सूने में घुसकर सोने चांदी की जेवरात व 1 लाख 70 हजार रुपए चोरी किए। थाना चांदनी बाग में सेक्टर 11 निवासी राकेश पुत्र जगदीश की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। 4. 8 अगस्त की रात न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हैंडलूम कारोबारी के घर से 15 लाख रुपए व दो मोबाइल चोरी किए। थाना चांदनी बाग में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अमित पुत्र कुंवर सैन की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। 5. 21 अगस्त की रात सेक्टर 12 में सूने घर से सोने की जेवरात व 60 हजार रुपए चोरी किए। थाना चांदनी बाग में सेक्टर 12 निवासी सोनू पुत्र हुकमचंद की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। 6. 29 सितंबर की रात एनएचबीसी सेक्टर 11 में सूने मकान से 35 हजार रुपए की नगदी सोने के गहने चोरी किए। थाना चांदनी बाग में सेक्टर 11 निवासी आनंद पुत्र धर्मबीर की शिकायत पर अभियोग दर्ज। 7. 30 अगस्त की रात सेक्टर 24 में एक सूने मकान से सोने के जेवरात व 6 लाख 90 हजार रुपए चोरी किए। थाना चांदनी बाग में सेक्टर 24 निवासी सुंदर पुत्र टेकचंद की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। 8. 6 सितंबर की रात सेक्टर 11 में एक मकान से सोने चांदी के जेवरात व 26 हजार रुपए चोरी किए। थाना चांदनी बाग में सेक्टर 11 निवासी पायल जग्गा पत्नी सुमित जग्गा की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। 9. अगस्त माह में सेक्टर 11 न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक मान से सोने के जेवरात व 55 हजार रुपए चोरी किए। थाना चांदनी बाग में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी त्रिलोचन पुत्र जसवंत की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। 10. 5 सितंबर की रात न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक घर से सोने के जेवरात व 1 लाख 75 हजार रुपए चोरी किए। थाना चांदनी बाग में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी गौरव मित्तल पुत्र  कृष्ण की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×