शहर की कश्यप कालोनी में रहने वाले एक 9वीं कक्षा के छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में टाई से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना थाना पुराना औद्योगिक पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया। छात्र के परिजनों ने स्कूल स्टाफ पर बच्चे को सबके सामने बेइज्जत करने और डांटने का आरोप लगाया जिससे बच्चा मानसिक रूप से परेशान हो गया था।
मयंक एक होशियार और अनुशासित छात्र था
स्कूल प्रबंधन ने सभी आरोपों को निराधार बताया। घटना के समय मां घर के काम में व्यस्त थी। मयंक के चाचा रविंद्र ने बताया कि मंगलवार दोपहर वह स्कूल से लौटकर खाना खाने के बाद ट्यूशन पढ़ने गया था। शाम को जब वह घर लौटा तो सीधा छत पर बने कमरे में चला गया। कुछ देर तक जब नीचे नहीं आया तो परिजन ऊपर गए और देखा कि मयंक स्कूल की टाई से फंदे पर लटका हुआ था। स्कूल की प्रिंसीपल ने बताया कि मयंक एक होशियार और अनुशासित छात्र था।
पुलिस परिजनों और स्कूल स्टाफ दोनों से पूछताछ कर रही
स्कूल में किसी भी तरह का विवाद नहीं हुआ था। स्कूल की हर कक्षा में वॉयस रिकॉर्डर और सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हुए हैं, जिनसे जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्हें जब घटना की जानकारी मिली तो वह खुद मयंक के घर पहुंची थीं। थाना प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस परिजनों और स्कूल स्टाफ दोनों से पूछताछ कर रही है।