पानीपत के थाना सेक्टर 13-17 पुलिस ने अंसल में घर के बाहर खड़ी गाड़ी चोरी करने वाले एक नाबालिग चोर को रविवार को सेक्टर-18 कट के नजदीक ड्रेन के पास से संरक्षण में लेकर गिरफ्तार किया। थाना सेक्टर 13-17 प्रभारी इंस्पेक्टर किरण ने बताया कि नाबालिग आरोपी से चोरी की क्रूजर गाड़ी बरामद की गई। नाबालिग आरोपी ने क्रूजर गाड़ी चोरी कर पेप्सी पूल के नजदीक जीटी रोड के साथ लगती झाड़ियों में छुपाकर खड़ी की हुई थी।
खाने-पीने के शौक पूरा करने के लिए गाड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया
पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने पुलिस को बताया उसने खाने-पीने के शौक पूरा करने के लिए गाड़ी चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग आरोपी से चोरी की क्रूजर गाड़ी बरामद कर रविवार को पूछताछ के बाद नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जहा से उसे बाल सुधार गृह अंबाला भेज दिया गया। थाना सेक्टर 13-17 में सींक गांव निवासी जगत सिंह पुत्र रतन सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि रिफाइनरी में उसने अपनी क्रूजर गाड़ियां लगा रखी है।
रात को क्रुजर गाड़ी मकान के बाहर खड़ी थी
कंपनी ने अंसल में गेट नंबर तीन के पास एक मकान किराये पर लिया हुआ है। रात को क्रुजर गाड़ी उक्त मकान के बाहर खड़ी कर अंदर कमरे में आराम कर रहे थे। 21 नवंबर की अल सुबह करीब 3 बजे उठकर मकान के बाहर की तरफ देखा तो गाड़ी नहीं मिली। अज्ञात चोर रात के समय क्रूजर गाड़ी को चोरी कर ले गया। थाना सेक्टर 13-17 में जगत सिंह की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।