loader
The Haryana Story | बदमाशों का तांडव : शादी वाले घर में परिवार को बंधक बनाकर लूटा , दूल्हे को गोली मारी, पांचों बदमाश 3 घंटे में गिरफ्तार

बदमाशों का तांडव : शादी वाले घर में परिवार को बंधक बनाकर लूटा , दूल्हे को गोली मारी, पांचों बदमाश 3 घंटे में गिरफ्तार

कोई अपना ही भेदी : अंदरूनी जानकारी देने वाले पर शक

करनाल शहर के सुभाष कॉलोनी में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हथियारबंद बदमाशों ने एक ठेकेदार के परिवार को बंधक बनाकर 45 मिनट तक जमकर तांडव किया। बदमाशों ने कैश, गहने और शादी के लिए रखी गई ज्वेलरी लूट ली और विरोध करने पर दूल्हे आदित्य को गोली मार दी। घर से निकलते समय वे सीसीटीवी का डीवीआर, परिवार की वरना कार, और सभी मोबाइल फोन भी लेकर फरार हो गए। जाते समय कई राउंड फायर कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी। घटना के बाद एसपी गंगाराम पुनिया, CIA टीम, सिविल लाइन थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाकेबंदी कर 5 घंटे के भीतर बदमाशों को अंबाला के पास डेराबस्सी से गिरफ्तार कर लिया।

कैसे दी वारदात को अंजाम — मिनट-टू-मिनट

घटना एड्रेस पूछने के बहाने गेट खुलवाया दूल्हे आदित्य के दोस्त धीरज ने बताया कि 4 दिसंबर को शादी है और रविवार को घर में धार्मिक पाठ रखा गया था। सोमवार सुबह लगभग 8 बजे परिवार के लोग रसोई और कमरों में काम कर रहे थे। तभी बाइक पर आए बदमाशों ने एड्रेस पूछने के बहाने गेट खुलवाया। जैसे ही दरवाजा खुला, बदमाशों ने महिलाओं को पकड़ लिया और बंदूक दिखाकर घर में घुस गए।

45 मिनट तक घर को बनाया आतंक का अड्डा

बदमाशों ने परिवार के सभी मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए,महिलाओं के कंगन, झुमके, हार उतरवाए,शादी के लिए रखी ज्वेलरी निकाली,दो कमरों के लॉकर खुलवाए,50 से 80 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। इसी दौरान विरोध करने पर उन्होंने दूल्हे आदित्य को गोली मार दी, जो शादी के लिए अभी कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया से आया था।

आदित्य की हालत अब स्थिर

आदित्य को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई है। उसके पिता मनोज और परिवार अस्पताल में मौजूद हैं।

कंगन नहीं निकल रहे थे तो उन्होंने खुद कहा — काट ले या हाथ ही काट ले

ठेकेदार मनोज कुमार ने बताई पूरी घटना ठेकेदार मनोज ने बताया कि सुबह करीब 8:15 बजे गेट पर कोई व्यक्ति आया। उसने बाहर खड़ी मेरी बहन से पूछा कि क्या ये डॉक्टर साहब का घर है? उसने बताया कि यह वह घर नहीं है। तभी उसने कहा कि मालिक को बुलाओ। इसी बीच चार और आदमी गेट धक्का देकर अंदर आ गए। एक बदमाश ने मेरी बहन को गन प्वाइंट पर ले लिया। मनोज ने बताया कि हम पांच लोग घर के अंदर थे।

तीन बदमाशों ने हमें एक कमरे में बिठा दिया। मेरी मां थोड़ी देर बाद आई तो उन्हें भी पकड़कर अंदर बिठा लिया। हम समय लेने की कोशिश कर रहे थे कि बात करते हैं, लेकिन तभी एक बदमाश ने आदित्य को गोली मार दी। महिलाओं से गहने खींचे, मेरी मां के कंगन नहीं निकल रहे थे तो उन्होंने खुद कहा — काट ले या हाथ ही काट ले। मनोज ने बताया कि मेरी पत्नी का हाथ पकड़कर वे लॉकर के पास ले गए। पत्नी की उंगली बार-बार फिसल रही थी, तो बदमाश ने फिर गोली चला दी। कुल 6 गोलियां चलाई गईं। सभी 5 बदमाशों के पास पिस्तौल थी। 

कैश और ज्वेलरी की पूरी जानकारी थी

मनोज ने बताया कि उन्होंने कहा कि तू बोल रहा था इतने पैसे हैं, लेकिन कम निकले।’ इससे साफ है कि पहले से रैकी और जानकारी दी गई थी। परिवार के अनुसार घर में लगभग 10–12 लाख रुपये कैश,25–30 तोले सोना,ज्वेलरी और अन्य सामान था। *** वरना कार लेकर फरार मनोज ने बताया कि उन्होंने गाड़ी की चाबी मांगी। मैंने दे दी। गाड़ी बाहर खड़ी थी, उसे लेकर फरार हो गए। जाते समय सभी फोन ले गए थे। लेकिन बंधक बनाए गए कमरे में एक फोन छुपा रह गया था। उसी से मनोज ने अपने छोटे बेटे को कॉल किया, जो जिम में था। वह तुरंत घर आया और पुलिस को सूचना दी।

परिवार की गंभीर आशंका — अंदरूनी व्यक्ति शामिल

परिजनों और पुलिस को शक है कि बदमाशों को घर की सीसीटीवी का डीवीआर कहाँ रखा है। कार की चाबी कहाँ रहती है। किस कमरे के लॉकर में ज्वेलरी है। कौन-कौन सदस्य किस समय जागते हैं। इन सभी बातों की पूरी जानकारी थी। धीरज और परिवार ने बताया कि लगता है किसी अंदर काम करने वाले व्यक्ति ने ही इशारा किया है। फिलहाल पुलिस भी इसी एंगल से जांच कर रही है।

वारदात के बाद भागने का रास्ता — कार छोड़कर ऑटो पकड़ा

वारदात के बाद बदमाश वरना कार बसंत बिहार के पास छोड़कर,एक ऑटो में बैठकर नए बस स्टैंड पहुंचे। ऑटो चालक ने बताया कि पांच युवक बैग लेकर आए और बोले हमें नई बस अड्डा छोड़ दो। यहां से वे बस पकड़कर भागना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें अंबाला के पास डेराबस्सी से पकड़ लिया।

SP गंगाराम पुनिया का बयान

एसपी ने बताया कि सुबह करीब सवा 8 बजे सूचना मिली कि 5 हथियारबंद बदमाश घर में घुस गए और परिवार को बंधक बना लिया। ज्वेलरी और कैश लूट लिया। टीमों ने तुरंत कार्रवाई की। घायल आदित्य की हालत अब स्थिर है। हमने CIA, सिविल लाइन्स पुलिस, अंबाला-पंचकुला पुलिस के साथ मिलकर कुछ ही घण्टों में सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाश लुधियाना (पंजाब) के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 

शादी की खुशियों में मातम

आदित्य ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करता है और वहीं PR है। जिस लड़की से उसकी शादी होनी है, वह कनाडा में PR पर है। दोनों परिवार 4 दिसंबर को करनाल के द रुतबा पैलेस में शादी की तैयारियों में लगे हुए थे। आदित्य की बुआ भी USA से शादी के लिए आई हैं। लेकिन इस वारदात ने खुशियों को मातम में बदल दिया। पुलिस द्वारा तेज कार्रवाई करते हुए कुछ ही घण्टों में आरोपियों को गिरफ्तार करना राहत की बात है, लेकिन घरों की सुरक्षा और समाज में बढ़ते ऐसे अपराधों पर गंभीर सवाल भी खड़े करता है। 

पांच आरोपियान को जीरकपुर से काबू किया गया

घर में घुसकर गोली चलाकर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियान..1. राजीव उर्फ राजा  निवासी ताजगंज लुधियाना,पंजाब, 2.दीपक उर्फ हैरी निवासी बहादुरगढ़ रोड शिवपुरी लुधियाना पंजाब, 3.प्रिंस कुमार मुखिया, 4.अमृत पाल निवासी शिमलापुरी बरोटा रोड लुधियाना पंजाब,5. अभिषेक निवासी शिमलापुरी जीतो मार्केट लुधियाना पंजाब को जीरकपुर से काबू किया गया। आरोपियों द्वारा डकैती की वारदात में प्रयोग किया अवैध हथियार की बरामदगी व मामले में गहनता से पूछताछ के लिए अग्रिम अनुसंधान जारी है। इस मामले में जिला करनाल पुलिस के अनुरोध पर अम्बाला जिला पुलिस व पंचकूला जिला पुलिस ने बेहतर समन्वय व सहयोग किया जिसके परिणामस्वरूप आरोपी घटना के तुरंत बाद पकड़े गए।

 

Join The Conversation Opens in a new tab
×