एडीसी के आदेश पर शुक्रवार को नेशनल हाईवे रोड किनारे पानीपत से समालखा फ्लाई ओवर के नजदीक ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं पानीपत नगर निगम कार्यकारी अभियंता गोपाल कलावत के नेतृत्व में टीम द्वारा पुलिस फोर्स के साथ सुबह से लेकर शाम तक दो हाइड्रा मशीन ट्रैक्टर ट्रॉली एक जेसीबी मशीन गैस कटर से 24 यूनिपोल गिराए गए। गांव मछरौली अड्डे के नज़दीक 100 से ज्यादा लोगों ने इसका विरोध किया जिसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया और नौबत हाथापाई तक पहुंची तो मामले को बढ़ता देख ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने एडीसी को मामले से अवगत कराया बस फिर क्या था देखते ही देखते मौके पर पुलिस की कुछ गाड़ियां पहुंची तो इससे पहले मौके पर मौजूद लोग भाग गए। वहीं गिराए गए यूनिपोल को जब्त करने के अलावा जमीन मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी इसके साथ ही दो-तीन साल से लगाए गए यूनिपोल की रिकवरी की जाएगी। जिसके संकेत ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं पानीपत नगर निगम कार्यकारी अभियंता ने दिए हैं।
पूरे साल करोड़ों की कमाई
यूनिपोल से की जा रही उनके मुताबिक यह यूनिपोल माफिया है और पानीपत से लेकर समालखा के हल्दाना बॉर्डर तक 100 से अधिक यूनिपोल खड़े करके वारे न्यारे कर रहा है। पूरे साल करोड़ों की कमाई यूनिपोल से की जा रही है लेकिन अब माफिया पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली गई है हर हाल में इस काम को पूरा किया जाएगा। यही कारण है कि शहर की अवैध कॉलोनियों यूनीपोल आदि कार्यों को लेकर पानीपत नगर निगम कार्यकारी अभियंता गोपाल कलावत को 1 महीने के लिए समालखा में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है जिनके नेतृत्व में टीम द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है।
अब प्रशासन की पैनी नजर
ज्ञात रहे कि पिछले लंबे अर्से से पानीपत से समालखा के हल्दाना बॉर्डर तक नजर दौड़ाई जाए तो नेशनल हाईवे रोड किनारे से करीब 10 मीटर की दूरी पर दोनों तरफ 100 से अधिक यूनिपोल खड़े करके होटल ढाबों के अलावा अन्य संस्थाओं का विज्ञापन के जरिए प्रचार किया जा रहा है और साल भर में मोटी कमाई की जा रही है इसमें जमीन मालिक के अलावा सरकारी विभाग की जमीन भी शामिल है। इस तरह के कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है वही नेशनल हाईवे पर गुजर रहे वाहन चालकों का ध्यान भटकने से हादसा घटित होने का अंदेशा बना हुआ है और ऊपर से अब सर्दी के चलते सुबह व रात के समय धुंध का असर दिखाई दे रहा है। दरअसल नेशनल 44 हाईवे व्यस्त जीटी रोड है। यह सब जिला प्रशासन की नाक तले चल रहा है लेकिन अब प्रशासन की पैनी नजर है और इस पर कड़ा संज्ञान लिया है।
यूनिपोल माफिया सक्रिय होता जा रहा
इसी को लेकर आज ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं पानीपत नगर निगम कार्यकारी अभियंता गोपाल कलावत के नेतृत्व में दो हाइड्रा मशीन ट्रैक्टर-ट्रॉली एक जेसीबी मशीन व गैस कटर लेकर पुलिस फोर्स के साथ हाईवे पर रोड किनारे करीब 10 मीटर की दूरी पर यूनीपोल माफिया पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की गई। वही इस संबंध में ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं पानीपत नगर निगम कार्यकारी अभियंता गोपाल कलावत ने बताया कि पानीपत से लेकर समालखा के हल्दाना बॉर्डर तक यूनिपोल माफिया सक्रिय होता जा रहा है यहां पर जीटी रोड के दोनों तरफ 100 से अधिक यूनीपोल खड़े करके होटल ढाबों व अन्य संस्थाओं के विज्ञापन के जरिए प्रचार करने का काम किया जा रहा है और साल भर लगभग एक करोड़ की कमाई की जा रही है।
यूनीपोल माफिया पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तैयारी
यह यूनिपोल अवैध रूप से खड़े किए गए हैं जिसमें जमीन मालिक व सरकारी जमीन शामिल हैं उन्होंने बताया कि सुबह से लेकर शाम तक 24 यूनिपोल गिराए गए और शनिवार को गिराए गए यूनीपोल को जब्त किया जाएगा इसके साथ ही जमीन मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी व दो-तीन साल की रिकवरी करने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान गांव मछरौली के नजदीक यूनीपोल गिरने को लेकर 100 से अधिक लोगों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया और नौबत हाथापाई तक पहुंची जिसको लेकर एडीसी को मामले से अवगत कराया गया इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा तो इससे पहले सभी लोग मौके से भाग गए। कार्यकारी अभियंता गोपाल कलावत ने बताया कि हाईवे पर यूनिपोल के चलते वाहन चालकों का ध्यान भटकने से हादसा घटित होने का अंदेशा बना रहता है यूनीपोल माफिया पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तैयारी की गई है। हर हाल में इस काम को पूरा करने का काम किया जाएगा।
related
'डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ : विज बोले - मैं 2014 में 'सीनियर मोस्ट' था और अब भी 'सीनियर मोस्ट' हूं... लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा
पांच साल पुराने मर्डर केस में विज का सख़्त रुख : जांच CBI को सौंपने की सिफारिश, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ FIR के आदेश