हरियाणा की नूह जिला पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोनों की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह पर कड़ी कार्रवाई करते हुए, बड़े क्राइम को होने से बचाया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फ़ोन बरामद किए हैं, पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी इन मोबाइल फोनों को साइबर ठगों को बेचने की साजिश रच रहे थे, लेकिन पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपियों को धरदबोचा। पुलिस के मुताबिक मोबाइल चोर गिरोह से सदस्यों से बरामद किये गये इन मोबाइलों की बाजार कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
आरोपियों की तलाशी के लिए दबिश दी जा रही
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये मोबाइल साइबर ठगों और अन्य अपराधियों को बेचे जाने थे। पुलिस द्वारा सभी मोबाइल फोन जब्त कर सील कर दिए गए हैं और बिछौर थाना पुलिस ने इस मामले में दो नामजद सहित चार आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं। आरोपियों की तलाशी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, तो वहीं जिला पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफल कार्रवाई पर शाबासी दी। वहीं पुलिस के मुताबिक जल्द ही सभी बरामद मोबाइलों के असली मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
ऐसे पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी
जानकारी मुताबिक 29 नवंबर की रात करीब 9 बजे बिछौर थाना प्रभारी के निर्देश पर एस आई प्रीतम सिंह अपनी टीम के साथ सुनहेड़ा बॉर्डर पर गश्त कर रहे थे, तो उसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दो युवक अपने दो अज्ञात साथियों के साथ सुनहेड़ा से नेहदा गांव जाने वाली सड़क पर सुनहेड़ा रोड से लगभग 500 मीटर की दूरी पर एक खाली पड़े प्लॉट में चोरी के मोबाइल फोन बेचने की डील कर रहे हैं।
इस सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही दो आरोपी बाइक पर सवार होकर भागने में सफल रहे, जबकि अन्य दो पर दबोच लिया। आरोपी उबड़-खाबड़ रास्ते का फायदा उठाकर एक पिट्ठू बैग छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने तुरंत पीछा किया, लेकिन अंधेरे व इलाके की जानकारी होने के कारण आरोपी फरार हो गए। मौके पर छोड़े गए बैग की तलाशी लेने पर उसमें 15 मोबाइल फोन बरामद हुए। जो अलग अलग कम्पनियों के थे।