loader
अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की खिलाड़ी मधु कुमारी ने जीता गोल्ड मेडल

अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की खिलाड़ी मधु कुमारी ने जीता गोल्ड मेडल

इब्रो इंडिया ने खिलाड़ी मधु कुमारी को बेटी खिलाओ अभियान के तहत किया प्रमोट

प्रतीकात्मक तस्वीर

पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित की गई अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की खिलाड़ी मधु कुमारी ने गोल्ड मेडल जीत कर पहली वरीयता प्राप्त की। इस प्रतियोगिता में 27 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस खिलाड़ी को इब्रो इंडिया ने बेटी खिलाओ अभियान के तहत प्रमोट किया। इससे पहले मधु को पुर्तगाल में हुई सीनियर वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नौवीं रैंक मिली थी। उससे पहले इटली में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप किक बॉक्सिंग जूनियर वर्ग में उसको तीसरा रैंक मिला था। स्वर्ण पदक जीतने के बाद बुधवार को मधु करनाल स्थित इब्रो इंडिया के कार्यालय में पहुंची। जहां पर कार्यालय प्रमुख श्रवण कुमार तथा एचआर हेड यश कुमार ने उसे सम्मानित किया। 

अति सामान्य परिवार से हैं मधु

इस अवसर पर मधु ने कहा कि उसका टारगेट ओलिंपिक में खेलना है। उसने बताया कि इससे पहले वह ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खेल जो मेरठ में होने हैं उसमे हिस्सा लेंगी। उसके बाद अंतरराष्ट्रीय मुकाबले होने हैं। उसके बाद थाईलैंड में मुक़ाबले होने हैं। उसकी तैयारी कर रही हैं। वह एशियाड और कॉमनवेल्थ खेलों को लेकर भी तैयारी कर रही हैं। उसने बताया कि सरकार द्वारा नवोदित खिलाडियों को मदद नहीं की जाती हैं। उसने कहा इब्रो इंडिया ने उसकी हर संभव मदद की है। उसने बताया कि पिछले पांच सालों में उसने बीस से अधिक स्वर्ण पदक जीते हैं। इस अवसर पर उसके कोच जसवंत ने कहा कि सरकार यदि मदद नहीं करे तो खिलाड़ियों का हौंसला टूटता है। उसने बताया कि मधु एक अति सामान्य परिवार से है, उसके बावजूद उसका जुनून उसे आगे ले जा रहा हैं। 

सामाजिक सरोकार के कार्यों को लगातार आगे बढ़ा रही हैं इब्रो इंडिया

इस अवसर पर कार्यालय प्रमुख श्रवण कुमार ने बताया कि इब्रो इंडिया सामाजिक सरोकार के कार्यों को लगातार आगे बढ़ा रही हैं। उन्होंने बताया कि उनका संस्थान समाज के हर वर्ग की सहायता के लिए आगे रहता हैं। उन्होंने बताया कि उनका संस्थान बेटी बचाओ, बेटी खिलाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को सार्थक कर रहा हैं। इस अवसर पर एचआर हेड यश कुमार ने बताया कि उनका भी यह प्रयास रहता हैं कि नवोदित खिलाड़ियों की यथा संभव मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका संस्थान कई प्रकार के सामाजिक कार्य कर रहा हैं। इस अवसर पर संथान पहुंचने पर किक इंटरनलैशनल बॉक्सिंग खिलाड़ी मधु तथा उनके कोच का जोरदार स्वागत किया गया।

Join The Conversation Opens in a new tab
×