जिला महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए स्कूल बस हादसे के बाद परिवहन विभाग जागा है, जिसके चलते प्रदेश के सभी स्कूलों के वाहनों के फ़िटनेस जांच के आदेश दे दिए गए हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को महेंद्रगढ़ में हुए स्कूल बस हादसे के बाद प्रदेश के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने हरियाणा में सभी स्कूली वाहनों की फिटनेस की जांच के निर्देश दिए हैं। यहां आमजन के मन में एक सवाल है कि आखिर कोई बड़ा हादसा होने की बाद की एक्शन क्यों लिया जाता है, अगर वो सख्ताई पहले ही बरती जाए, तो ऐसे हादसे होंगे ही नहीं।
जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाने के भी निर्देश
वहीं परिवहन मंत्री असीम गोयल ने हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाने के भी निर्देश दिए हैं। इसकी अध्यक्षता प्रदेश के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) करेंगे। इसके अलावा शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. जी अनुुपमा ने स्कूलों में वाहन नीति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को राज्यस्तरीय बैठक बुलाई है।
शिक्षामंत्री भी एक्शन मोड़ में
वहीं प्रदेश की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूलों को नोटिस जारी कर उनके वाहनों के दस्तावेजों की जांच की जाए। इसके अलावा शिक्षा विभाग ने स्कूलों में वाहन नीति की समीक्षा के लिए आज राज्यस्तरीय बैठक बुलाई गई है।
related
Latest stories
ये किसान व आढ़ती को ख़त्म करने का 'षड्यंत्र' नहीं तो क्या है? सदन में भाजपा पर गरजे आदित्य
सरकार द्वारा 'आंकड़े न कभी छुपाए जाते हैं, न कभी छुपाए जाएंगे', जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसा क्यों कहा
'वे नहीं जानती कि पराली क्या होती है' दिल्ली सीएम पर बड़ोली का तंज - बोले पहले खेतों में जाकर पराली देखनी चाहिए