
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर आज एकांश ढुल के सेक्टर-12ए स्थित निवास स्थान पहुंच कर उन्हें बधाई दी। गुप्ता ने एकांश को मिठाई खिलाई और उनके उज्जव भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। एकांश ने भी गुप्ता को मिठाई खिला कर अपनी खुशी सांझा की। उल्लेखनीय है कि हाल ही में घोषित यूपीएससी परीक्षा परिणामों में एकांश ढुल ने 342 वां रैंक हासिल किया है। गुप्ता ने कहा कि एकांश ने यह उपलब्धि हासिल कर पंचकूला के साथ-साथ प्रदेश का नाम देश में रोशन किया है।
सफलता के पीछे अध्यापकों के साथ अभिभावकों का भी विशेष योगदान
इस अवसर पर गुप्ता ने एकांश के पिता कृष्ण ढुल और माता निर्मल ढुल को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की सफलता के पीछे अध्यापकों के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी विशेष योगदान होता है। एकांश के पिता कृष्ण ढुल भाजपा के वरिष्ठ नेता है और माता निर्मल ढुल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर-19 पंचकूला में बतौर प्रिंसीपल सेवाएं दी रही है।
पंचकुला शिक्षा के हब के रूप में तेजी से उभरा
गुप्ता ने कहा कि मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है और एकांश इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि पंचकुला शिक्षा के हब के रूप में तेजी से उभरा है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पंचकूला के बच्चों ने अपनी मेहनत और लगन से अनेक उपलब्धियां हासिल कर अपने परिवार और जिला का नाम रोशन किया है।
घर में पढाई के लिए उपयुक्त वातावरण मिला
एकांश ने भवन विद्यालय सेक्टर-27 चंडीगढ़ से दसवीं और सेंट कबीर स्कूल सेक्टर-26 से 12वीं और राम काॅलेज ऑफ़ काॅमर्स दिल्ली से बीए ऑनर्स की पढ़ाई पूर्ण की है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि उन्हें घर में पढाई के लिए उपयुक्त वातावरण मिला। एकांश के बड़े भाई तुषार्थ ढुल एजी हरियाणा के कार्यालय में लाॅ रिसर्चर के पद पर कार्यरत है।
related

.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश