
हरियाणा के युवा रग्बी खिलाड़ी दीपक कुमार पूनिया को एशियाई डिविजन 1 रग्बी (15 एस) चैम्पियनशिप में भारतीय पुरुष रग्बी टीम की कप्तानी सौंपी गई है। यह जानकारी हरियाणा रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र मोर द्वारा दी गई।
दीपक कुमार पूनिया हिसार के कनोह गांव के रहने वाले हैं और वे हरियाणा की पुरुष रग्बी (7 एस) टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और राष्ट्रीय खेलों में अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए स्वर्ण पदक जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
एशियाई डिविजन 1 रग्बी (15 एस) चैम्पियनशिप का आयोजन श्रीलंका में 30 अप्रैल से 5 मई तक किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में एशिया की शीर्ष रग्बी टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय टीम में हरियाणा से प्रिंस खत्री, मोहित खत्री और नीरज भी शामिल किए गए हैं।
भारतीय टीम के हैड कोच के तौर पर साउथ अफ्रीका के नास बोथे को नियुक्त किया गया है, जबकि फॉरवर्ड कोच की भूमिका साउथ अफ्रीका के किआनो निभाएंगे। कोलकाता के टेरेंस सहायक कोच होंगे। भारतीय टीम 28 अप्रैल को श्रीलंका के लिए रवाना होगी।
युवा दीपक कुमार पूनिया के लिए यह एक बड़ा अवसर है, जहां वे अपने प्रदर्शन से न केवल खुद को बल्कि देश को भी गौरवान्वित करने का मौका पाएंगे। उनसे बड़ी उम्मीदें हैं कि वे अपनी अगुवाई में भारतीय टीम को शानदार प्रदर्शन कराएंगे।
related
Latest stories
.webp)
अनिल विज का बड़ा बयान, कहा - हम किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं, 'धर्म के नाम पर आतंक करने वालों के खिलाफ हैं'

बजट को लेकर मंत्री राव नरबीर ने कहा 'उनके 38 साल के राजनैतिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण बजट'

देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़ कर रील बनाने वाले युवा हुए शर्मिंदा, मांगी माफ़ी, दिग्विजय ने वापिस ली शिकायत