loader
The Haryana Story | विपरीत परिस्थितियों से लड़कर बॉडी बिल्डिंग में बनाई विश्व स्तरीय पहचान

विपरीत परिस्थितियों से लड़कर बॉडी बिल्डिंग में बनाई विश्व स्तरीय पहचान

जुनून और प्रेरणा का स्रोत बने परवीन

प्रतीकात्मक तस्वीर

हाल ही में स्वीडन में आयोजित आयरन वर्ल्ड ओपन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में परवीन ने चौथा स्थान हासिल कर मिस्टर आयरन मैन का खिताब जीता। यह उपलब्धि न केवल परवीन के लिए बल्कि पूरे हरियाणा के लिए गर्व का विषय है। परवीन अब पानीपत में अपनी जिम चलाते हैं, जहां करीब 80 से अधिक बच्चे उनके पास ट्रेनिंग लेते हैं। वे गरीब और जरूरतमंद बॉडी बिल्डरों और खिलाड़ियों को नि:शुल्क ट्रेनिंग भी देते हैं। परवीन युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों को अपनाने की सलाह देते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि खेल ही एक जिंदादिल जीवन का एहसास दिलाता है।

बॉडी बिल्डर परवीन नांदल का जुनून और लगन से भरा सफर

हरियाणा के पानीपत जिले के मेहराना गांव निवासी परवीन नांदल का जीवन एक संघर्ष भरी कहानी है। बचपन में कमज़ोर स्वास्थ्य के कारण वह अक्सर बीमार रहते थे, लेकिन उनके अंदर एक जुनून था - खुद को मजबूत बनाने का। परवीन ने अपनी कमज़ोरी को ताकत में बदलने का फैसला किया और इसी दृढ़ संकल्प के साथ उन्होंने बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में कदम रखा। 

प्रतिकूल परिस्थितियों से लड़कर बनाई विश्व स्तर की पहचान

परवीन नांदल का सफर आसान नहीं था। उन्होंने बताया कि एक बार वे इतने बीमार हो गए थे कि डॉक्टरों ने उनके परिवार को उन्हें घर ले जाने की सलाह दे दी थी। लेकिन उनके माता-पिता ने हार नहीं मानी और उन्हें ठीक कर के ही दम लिया। इस घटना ने परवीन को और अधिक प्रेरित किया और उन्होंने तय कर लिया कि वे अपने शरीर को इतना मजबूत बनाएंगे कि हर कोई उन्हें देखकर हैरान रह जाएगा।

कड़ी मेहनत और लगन से जीते अनेक खिताब

कक्षा सातवीं से ही परवीन ने बॉडी बिल्डिंग के लिए अपना सफर शुरू कर दिया था। उन्होंने 2006 में मिस्टर हरियाणा का खिताब जीता और उसके बाद मिस्टर इंडिया भी अपने नाम किया। एक के बाद एक, परवीन ने कई खिताब और चैंपियनशिप जीतीं। 2023 में उन्होंने मिस्टर रशिया का खिताब अपने नाम किया। इस सफर में परवीन को कई बार चोटें भी आईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। एक बार उनके सीने और हाथ में गंभीर चोट लगी, लेकिन सर्जरी के बाद वे फिर से जिम लौटे और मेहनत करना शुरू कर दिया। 

परवीन नांदल उपलब्धियां:

  • 2005-06 में इंटर कॉलेज बॉडी बिल्डिंग कॉम्पटीशन में स्वर्ण पदक
  • 2007-08 स्टेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
  • 2006 में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में रजत पदक और 2008 में कांस्य पदक
  • 2009 में नॉर्थ इंडिया चैंपियनशिप में कांस्य पदक 
  • 2012 में ओपन रशिया कप में स्वर्ण पदक 
  • 2013 में यूरोपियन एमेच्योर चैंपियनशिप यूक्रेन में स्वर्ण पदक
  • 2015 में हरियाणा बॉडी बिल्डिंग सीनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
  • 2015 में ओपन स्टेट चैंपियनशिप में रजत पदक
  • 2017 में फिनलैंड में आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में मिस्टर यूनिवर्स का खिताब
  • 2023 में रशिया में आयोजित प्रतियोगिता में मिस्टर रशिया बने 

 

परवीन नांदल की कहानी हमें यह सिखाती है कि अगर इंसान में दृढ़ संकल्प और लगन हो, तो वह किसी भी विपरीत परिस्थिति से लड़कर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। उनकी यह उपलब्धियाँ न केवल खुद के लिए बल्कि पूरे हरियाणा और देश के लिए गौरव का विषय हैं।

Join The Conversation Opens in a new tab
×