loader
The Haryana Story | प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदलकर किया ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आगाज़

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदलकर किया ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आगाज़

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपनी प्रोफाइल फोटो के स्थान पर हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की तस्वीर लगा दी है, इसी के साथ सबसे अपील की है कि एक बार फिर इसे जन आंदोलन का रूप दें और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करें

प्रतीकात्मक तस्वीर

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बस आने को है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत कर दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपनी प्रोफाइल फोटो के स्थान पर हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की तस्वीर लगा दी है। इसी के साथ सबसे अपील की है कि एक बार फिर इसे जन आंदोलन का रूप दें और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करें।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने एक्स अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो के स्थान पर तिरंगे की तस्वीर लगाकर इस साल के अभियान का आगाज़ कर दिया है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत पर अपनी प्रोफाइल फोटो को बदल दिया है। इसके साथ ही आज हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो गई।

2 वर्षों से हर बार चलाया जा रहा अभियान

आजादी के महापर्व को विशेष बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 9 अगस्त से देश भर में हर घर तिरंगा अभियान चलाने का ऐलान किया है, जो 15 अगस्त तक चलेगा। गौरतलब है कि पीएम मोदी के आह्वान पर, बीते दो वर्षों से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में सभी देशवासी बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लेते रहे हैं।

जानिए प्रधानमंत्री मोदी की देशवासियों के क्या है अपील

उन्होंने लोगों से इस बार भी अभियान को यादगार बनाने की अपील करते हुए एक्स पर पोस्ट में पीएम ने लिखा, ‘इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस नजदीक आ रहा है, आइए फिर से हर घर तिरंगा को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं। मैं अपनी प्रोफाइल फोटो बदल रहा हूं और मैं आप सभी से भी आग्रह करता हूं कि आप भी मेरे साथ मिलकर तिरंगे का जश्न मनाएं। उन्होंने देशवासियों का आह्वान किया कि इस साल भी स्वतंत्रता दिवस के करीब आते ही आइए हम सब मिलकर #हर घर तिरंगा अभियान को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं। पीएम ने यह भी कहा कि अपनी सेल्फी भी ‘हर घर तिरंगा डॉट कॉम’ पर जरूर शेयर करें।

पर्यटन मंत्री ने किया नया रिकॉर्ड बनाने का आह्वान

केंद्र सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत राज्यों से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने व तिरंगे से लोगों को जोड़ने से जुड़ी गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि इस बार देश एक नया रिकार्ड बनाएगा। उल्लेखनीय है कि अभियान का उद्देश्य देश के हर नागरिक को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति गर्व और सम्मान की भावना से जोड़ना है। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत आयोजित किया गया।

Join The Conversation Opens in a new tab
×