loader
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों के साथ की बैठक, अहम मुद्दों पर चर्चा

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों के साथ की बैठक, अहम मुद्दों पर चर्चा

हरियाणा की ऊर्जा नीति की देशभर में सराहना, वर्ष 2014 में हरियाणा में लाइन लॉस 34 प्रतिशत थे जो आज घटकर 10 प्रतिशत रह गए

प्रतीकात्मक तस्वीर

केंद्रीय ऊर्जा और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की ऊर्जा नीति की देशभर में सराहना हो रही है। लाइन लॉस को कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जो कदम उठाए गए हैं, उनका परिणाम है कि वर्ष 2014 में हरियाणा में लाइन लॉस 34 प्रतिशत थे, वो आज घटकर 10 प्रतिशत रह गए हैं।

हरियाणा के सभी बिजली निगम A+ रेटिंग में हैं। मनोहर लाल आज हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में ऊर्जा और शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल भी उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सभी राज्यों के साथ  दोनों विभागों की योजनाओं के संबंध में बैठकें की जा रही हैं।

चालू परियोजनाओं तथा नई योजनाओं के संबंध में चर्चा

इसी कड़ी में आज हरियाणा के साथ बैठकें हुई हैं। दोनों विभागों की चालू परियोजनाओं तथा नई योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान बिजली की वर्तमान व भविष्य की आवश्यकता, ट्रांसमिशन लाइनों की सुदृढ़ता के लिए आरआरडीएस जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। आज की बैठक के दौरान इस विषय पर भी चर्चा की गई है कि हरियाणा की बिजली कंपनियों को पब्लिक लिस्टिंग में लाया जा सकता है। यदि भविष्य में ऐसा होता है तो ये अन्य राज्यों के लिए भी मार्गदर्शन विषय होगा। 

सौर ऊर्जा को लेकर भी कई पहलुओं पर बातचीत हुई

मनोहर लाल ने कहा कि प्रीपेड मीटर योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा ग्रांट दी जाती है। सबसे पहले प्रीपेड मीटर सरकारी कार्यालयों में लगाए जाएंगे। इनकी सफलता मिलने के बाद इसे व्यापक स्तर पर चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शत-प्रतिशत बिजली आपूर्ति करने का भरोसा हरियाणा को दिया है।

उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा को लेकर भी कई पहलुओं पर बातचीत हुई है। हरियाणा में जमीन आसानी से उपलब्ध नहीं होती, इसलिए रुफ टापॅ नीति को आगे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। हर प्रदेश की परिस्थितियां अलग हैं। हिमाचल में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। वहीं, हरियाणा, पंजाब थर्मल पावर प्लांट पर निर्भर हैं।

शहरी विकास की योजनाओं पर भी हुआ मंथन

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बैठक में शहरी विकास की योजनाओं पर भी मंथन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले 1 करोड़ घर प्रदान किए गए थे। अब भी इस योजना के तहत 1  करोड़ घर का लक्ष्य रखा गया है। एसईसीसी डाटा के अनुसार योग्य लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। साथ ही, नये लाभार्थियों के लिए भी सर्वेक्षण करवाया जाएगा, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रह जाए।

मेट्रो के विस्तार की सरकार की प्राथमिकता 

उन्होंने कहा कि जिन शहरों में पहले से मेट्रो चल रही हैं, वहां मेट्रो के विस्तार की सरकार की प्राथमिकता है। हालांकि, अंबाला शहर, अंबाला छावनी और यमुनानगर- जगाधरी सहित बड़े शहरों में मेट्रो की मांग आई है, इस पर भी विचार किया जाएगा। इसके अलावा, शहरी परिवहन को सुदृढ़ करने के लिए पीएम ई-बस सेवा के तहत 450 नई बसें शामिल की जाएंगी।

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और कूड़ा निस्तारण की समीक्षा 

उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्वच्छता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। स्वच्छ भारत 2.0 प्रोजेक्ट के अंतर्गत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और कूड़ा निस्तारण की समीक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर निरंतर व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता ज्यादा है। डोर टू डोर कचरा एकत्र किया जा रहा है। अब लोग गिला और सूखा कचरे को अलग अलग रख रहे हैं। कचरे के निस्तारण के प्लांट लगाए जा रहे हैं। फरीदाबाद में कचरे से चारकोल बनाने के लिए एनटीपीसी के साथ एमओयू किया है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×