loader
The Haryana Story | शिक्षक व सरकार मिलकर हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था को देश में एक 'आदर्श' उदाहरण बनाएंगे : ढांडा

शिक्षक व सरकार मिलकर हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था को देश में एक 'आदर्श' उदाहरण बनाएंगे : ढांडा

प्रदेश के राजकीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि प्रदेश के राजकीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ तथा शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर सरकारी स्कूल में शिक्षा का स्तर निजी विद्यालयों के समकक्ष या उससे भी बेहतर हो।

इस दिशा में सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही

उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है। राजकीय स्कूल भवनों की मरम्मत व रखरखाव के कार्य तेजी से करवाए जा रहे हैं ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। मंत्री ने कहा कि शिक्षकों को भी यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में हो। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहेगा, उन स्कूलों के शिक्षकों को सरकार द्वारा सम्मानित और प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि छात्रों को स्वच्छ और सकारात्मक शिक्षण वातावरण मिल सके।

हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था को देश में एक आदर्श उदाहरण बनाएंगे

शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक व सरकार मिलकर हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था को देश में एक आदर्श उदाहरण बनाएंगे। बैठक के दौरान हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के पदाधिकारियों ने मांग रखी कि शिक्षकों की ट्रेनिंग स्कूलों की छुट्टियों के दौरान ही करवाई जाए तथा इसके बदले में शिक्षकों को प्रतिपूरक अवकाश प्रदान किया जाए। इस पर शिक्षा मंत्री ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि इस प्रस्ताव पर विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग, एलीमेंट्री एजुकेशन निदेशक विवेक अग्रवाल और हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×