loader
The Haryana Story | एसडी कॉलेज ने केयू एनुएल एथलेटिक मीट 2024 में तोड़ा 58 साल का रिकॉर्ड, पाया केयूके बेस्ट एथलीट का अवार्ड

एसडी कॉलेज ने केयू एनुएल एथलेटिक मीट 2024 में तोड़ा 58 साल का रिकॉर्ड, पाया केयूके बेस्ट एथलीट का अवार्ड

पांच हज़ार एवं दस हज़ार मीटर रेस और 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस में जीते 6 मैडल

प्रतीकात्मक तस्वीर

एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के खिलाड़ियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में 6 से 8 नवम्बर तक आयोजित केयू एनुएल एथलेटिक मीट 2024 में लॉन्ग जम्प में नया कीर्तिमान रचकर न सिर्फ विश्वविद्यालय के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया, बल्कि एनुएल एथलेटिक मीट 2024 का बेस्ट एथलीट का अवार्ड भी इसी खिलाड़ी को मिला। कॉलेज के बीए प्रथम वर्ष के होनहार खिलाड़ी हरि नारायण ने लॉन्ग जम्प में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल इतिहास में 1966-67 में स्थापित 58 वर्ष पुराने 7.09 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 7.32 मीटर लॉन्ग जम्प लगाईं और और एक नया कीर्तिमान स्थापित कर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। 

 हरि नारायण का चयन आल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी के लिए हुआ

इस उपलब्धि के बाद हरि नारायण का चयन आल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी के लिए भी हो गया है। दूसरी तरफ नीरज ने पांच हज़ार और दस हज़ार मीटर की दौड़ में कांस्य पदक हासिल किये। 4 गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले की दौड़ में कोमल, अन्नू, अंकुश और प्रशांत ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया।

इसी तरह 4 गुणा 100 मीटर महिला और पुरुष रिले दौड़ में अंकुश, रजत, ऋतिक, अरमान, कोमल, रिधि, चांदनी और सोनल की टीम ने चौथा स्थान हासिल किया। इस प्रकार इन खिलाड़ियों ने पांच हज़ार एव दस हज़ार मीटर रेस और विभिन्न रिले रेस में एक रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल सात मैडल झटक कर कॉलेज और जिले का नाम रोशन किया। 

हरि नारायण ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया 

विदित रहे कि लॉन्ग जम्प प्रतिस्पर्धा में हरि नारायण का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। हरिनारायण इससे पहले भी हरियाणा स्टेट यूथ चैंपियनशिप में लॉन्ग जम्प में गोल्ड और ट्रिपल जम्प में सिल्वर मैडल जीत चुका है। खेलो हरियाणा स्टेट में भी हरि नारायण ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए लॉन्ग जम्प में रजत पदक हासिल किया था।

नीरज भी इससे पहले जूनियर हरियाणा स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल पर कब्ज़ा कर चुका है। हरि नारायण, नीरज और रिले रेस के अन्य खिलाड़ियों का कॉलेज पहुंचने पर स्वागत एसडी पीजी कॉलेज प्रधान दिनेश गोयल, प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ सुशीला बेनीवाल, प्रो रेखा देवी, प्रो अंकुश मलिक, प्रो आनंद, ग्राउंड्स मैन प्रताप और अन्य प्राध्यापकों ने किया। 

वो दिन गए जब खेलों में भाग लेना समय की बर्बादी माना जाता था : दिनेश गोयल

एसडी पीजी कॉलेज प्रधान दिनेश गोयल ने अपने संदेश में कहा कि वो दिन गए जब खेलों में भाग लेना समय की बर्बादी माना जाता था। वर्तमान में खेलों में भाग लेने से हमें बहुत फायदे मिलते है। व्यक्ति का रूप और व्यक्तित्व खेलों से ही बनता और निखरता है। खेल के मैदान और मुकाबले में हर खिलाड़ी अगर लगन के साथ भाग ले तो इससे न सिर्फ हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि परस्पर प्यार और सदभाव में भी वृद्धि होती है। अच्छे खिलाडी ख्याति तो प्राप्त करते ही है बल्कि खेलों के माध्यम से अपनी आजीविका और पैसा भी कमा सकते है। कॉलेज अपने हर होनहार खिलाड़ी का निरंतर मार्गदर्शन करता रहेगा।

दूसरे विद्यार्थियो को भी प्रेरणा मिलेगी : डॉ अनुपम अरोड़ा

प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने अपने आशीर्वचन में सभी खिलाड़ियों की भरपूर प्रशंसा की और कहा कि इन खिलाड़ीयो की उपलब्धि अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे इन्हें खुद के जीवन में सफलता मिलेगी और इनसे दूसरे विद्यार्थियो को भी भरपूर प्रेरणा मिलेगी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की एनुअल एथलेटिक मीट एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है और इसमें मैडल प्राप्त करने का एक अलग ही अनुभव और गौरव है। हरि नारायण, नीरज, कोमल, अन्नू, अंकुश, प्रशांत आदि राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर पहले भी खुद को स्थापित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है।

एथलेटिक्स एक ऐसा खेल है जो हर संभव क्षेत्र से हमारा परिचय कराता है

डॉ सुशीला बेनीवाल शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष ने कहा कि एथलेटिक्स का अभ्यास करके हम जीवन में बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं। हमारी विभिन्न मांसपेशियों का व्यायाम करने के साथ-साथ एथलेटिक्स मानसिक शक्ति का निर्माण भी करता है। इससे हमारे मन को जीवन की नई परिस्थितियों का बेहतर तरीके से सामना करने का हौसला मिलता है।

खेलों में भाग लेना मनोरंजक तो है ही परन्तु इससे हमें सामान्य भलाई करने की प्रेरणा भी मिलती है। एथलेटिक्स एक ऐसा खेल है जो हर संभव क्षेत्र से हमारा परिचय कराता है। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों में डॉ एसके वर्मा, डॉ सुशीला बेनीवाल, प्रो रेखा, प्रो अंकुश, प्रो आनंद, ग्राउंड्समैन प्रताप, दीपक मित्तल आदि मौजूद रहे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×