
हरियाणा में शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द करने का बड़ा फैसला ले लिया है, जिसके शीतकालीन अवकाश के बावजूद हरियाणा में जो निजी स्कूल खोले जा रहे है, उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी। सभी जिलों के अधिकारियों को विभाग ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं। साथ ही सर्दियों की छुट्टियों में खुल रहे स्कूलों की रिपोर्ट मांगी है।
सरकार के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां
उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग ने 1 से 15 जनवरी तक प्रदेश में शीतकालीन छुट्टियां घोषित की हैं। यह आदेश सरकारी के साथ सभी प्राइवेट स्कूलों समेत नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों में लागू होंगे। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने 27 दिसंबर को शीतकालीन छुट्टियां घोषित कर दी थी। बावजूद इसके कई निजी स्कूलों द्वारा अलग- अलग बहाने बनाकर खोले जा रहे हैं। इन स्कूलों में पूरे स्टाफ को भी बुलाया जा रहा है और सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसी वजह से विभाग ने इन निजी स्कूलों की मान्यता रद्द करने का फैसला लिया है।
शेड्यूल के अनुसार स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल के लिए स्कूल में बुलाया जा सकता है
स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा यह दिए गए थे कि 1 से 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। 16 जनवरी को स्कूल खोले जाएंगे। आदेश में यह भी कहा गया था कि इन छुट्टियों के दौरान CBSE, ICSE बोर्ड आदि के नॉर्म्स के अनुसार बोर्ड कक्षाओं (10वीं और 12वीं) के लिए निर्धारित शेड्यूल के अनुसार स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल के लिए स्कूल में बुलाया जा सकता है। ये आदेश सरकारी और प्राइवेट, दोनों ही स्कूलों पर लागू किए गए थे।
कोई अप्रिय घटना होती है तो इसका जिम्मेदार स्कूल होगा
इस संबंध में राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी के साथ स्कूल मुखियाओं और प्रभारियों को भी इन्हें सख्ती से लागू करने को कहा गया था। ऐसे में कोई अप्रिय घटना होती है तो इसका जिम्मेदार स्कूल होगा। अगर शीतकालीन छुट्टियों के दौरान कोई स्कूल खोलता है तो उसके खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उस स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश भी की जा सकती है। किसी भी अप्रिय घटना के लिए स्कूल खुद जिम्मेदार होगा। इन आदेशों को सख्ती से लागू किया जाए।
related


इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के समापन पर पहुंचे सीएम सैनी, भाजपा सरकार की 11 साल की उपलब्धियों का किया बखान, विपक्ष पर कसे तीखे तंज

सीईटी के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क रहेगी 12 हजार बसों की व्यवस्था, केवल एडमिट कार्ड दिखाना आवश्यक, पढ़ें विस्तृत ख़बर
.jpg)
CET परीक्षा के मद्देनज़र हरियाणा पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त, परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में लगाई धारा 163 बीएनएस
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश