
हरियाणा सरकार अवैध खनन के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है और खनन विभाग लगातार इस पर नजर बनाए हुए है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग स्वयं खनन विभाग की गतिविधियों पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं और जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं। सरकार का मुख्य लक्ष्य खनन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाना और अवैध खनन को जड़ से खत्म करना है।
वाहनों को सम्बंधित पुलिस स्टेशन में निर्धारित नियमों के तहत जब्त कर लिया
विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय चेकिंग के तहत आज फरीदाबाद में टीम ने 2 डंपर खनिज वाहन को बिना ई-रवाना बिल के तथा बिल्लौच गांव के पास अवैध तरीके से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकते हुए कागजों की जांच की जिसमें उनके पास कोई बिल नहीं मिले। उन्होंने बताया कि चारों खनिज वाहनों को सम्बंधित पुलिस स्टेशन में निर्धारित नियमों के तहत जब्त कर लिया गया है।
सरकार अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और विभागीय स्तर पर निरंतर निगरानी रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए निरन्तर सख्त अभियान जारी रहेगा। इसके तहत, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य खनन गतिविधियों को पारदर्शी बनाना और प्राकृतिक संसाधनों के अनियमित दोहन को रोकना है। हरियाणा सरकार का संकल्प है कि राज्य में अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
बगैर बिल क्षमता से ज्यादा मटेरियल लेकर जा रहे
वहीं पानीपत में भी खनन विभाग सक्रिय है। खनन एवं भू भाग हरियाणा के महानिदेशक एम.के. पांडू रंग के निर्देश व जिला उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया के कुशल मार्गदर्शन में अवैध खनन को रोकने के लिए विभाग ने अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया है। इस कड़ी में खनन विभाग में इनफार्मेशन मेंट ब्यूरो की टीम ने बगैर बिल क्षमता से ज्यादा मटेरियल लेकर जा रहे अवैध खनन का कार्य कर रहे एक गाड़ी संचालक को चेकिंग के दौरान गलत पाया गया।
4 लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया
उसके पास गाड़ी में 30 क्विंटल अधिक भार मिला इस पर उसपर कार्रवाई करते हुए 4 लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया व पार्टी ने उसकी गाड़ी को इंपाउंड कर दिया। जिला खनन अधिकारी निरंजन सिंह ने बताया कि जीटी रोड पर वाहनों की चेकिंग का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान कई वाहनों की चेकिंग की गई। उन्होंने बताया कि अवैध खनन का कार्य करने वालों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाएगा उनके चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अवैध खनन को रोकने को लेकर विभाग गंभीरता से कार्य कर रहा है।
related
Latest stories
.webp)
अनिल विज का बड़ा बयान, कहा - हम किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं, 'धर्म के नाम पर आतंक करने वालों के खिलाफ हैं'

बजट को लेकर मंत्री राव नरबीर ने कहा 'उनके 38 साल के राजनैतिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण बजट'

देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़ कर रील बनाने वाले युवा हुए शर्मिंदा, मांगी माफ़ी, दिग्विजय ने वापिस ली शिकायत