हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक प्रभजोत सिंह के नेतृत्व में 16 उत्कृष्ट (टॉपर) छात्रों ने इन्फोसिस, राजीव गांधी आईटी पार्क, चंडीगढ़ का शैक्षणिक दौरा किया। यह दौरा छात्रों को उद्योग की वास्तविक कार्यप्रणाली, नई तकनीकों तथा आधुनिक शोध गतिविधियों से परिचित कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। महानिदेशक प्रभजोत सिंह ने कहा कि छात्रों को वैश्विक स्तर पर बदलते तकनीकी परिदृश्य के साथ जोड़ने के लिए इंडस्ट्री एक्सपोजर अत्यंत आवश्यक है।
विभाग लगातार ऐसे शैक्षणिक दौरों का आयोजन कर रहा
इसी सोच के तहत विभाग लगातार ऐसे शैक्षणिक दौरों का आयोजन कर रहा है। इस संबंध में विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शैक्षणिक दौरे में हरियाणा के सभी पांच एसआईटी तथा गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार और दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के कंप्यूटर साइंस फाइनल ईयर के छात्रों ने भाग लिया। इन्फोसिस पहुंचने पर डिंपल भसीन और हरप्रीत सिंह द्वारा विभागीय टीम एवं छात्रों का स्वागत किया गया।
छात्रों को इन्फोसिस कैंपस का विस्तृत भ्रमण कराया
इन्फोसिस की ओर से छात्रों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रिसर्च कार्य तथा आईटी उद्योग में उभरते अवसरों पर एक विशेष इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किया गया। इसके उपरांत छात्रों को इन्फोसिस कैंपस का विस्तृत भ्रमण कराया गया, जहां उन्होंने नवीनतम प्रौद्योगिकियों, अत्याधुनिक लैब्स, वर्क कल्चर तथा उद्योग के वास्तविक वातावरण को देखा और समझा। प्रवक्ता ने बताया कि इससे पूर्व तकनीकी शिक्षा विभाग 28 छात्रों को इसरो अहमदाबाद का शैक्षणिक दौरा भी कराया गया था।