loader
The Haryana Story | हरियाणा के इन शहरों में 'महिलाओं' को दिया जाएगा 21 दिन का चालक और आत्मरक्षा प्रशिक्षण, जल्द करें आवेदन

हरियाणा के इन शहरों में 'महिलाओं' को दिया जाएगा 21 दिन का चालक और आत्मरक्षा प्रशिक्षण, जल्द करें आवेदन

मारुति सुजुकी ट्रेनिंग सेंटर और अशोक लेलैंड डेलोवर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में 21 दिन का चालक प्रशिक्षण तथा आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा

हरियाणा महिला विकास निगम की पानीपत जिला प्रबंधक रोहिता ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला विकास निगम द्वारा हरियाणा की बी.पी.एल. (गरीबी रेखा से नीचे) स्थायी निवासी तड़कियों/महिलाओं के लिए बहादुरगढ़ (झज्जर) तथा रोहतक में स्थित मारुति सुजुकी ट्रेनिंग सेंटर तथा कैथल में स्थित अशोक लेलैंड डेलोवर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में 21 दिन का चालक प्रशिक्षण तथा आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला विकास निगम, पानीपत द्वारा इस कार्यक्रम के तहत आवेदन आमंत्रित किया गए हैं।

हरियाणा राज्य की मूल निवासी तथा आयु 18-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए महिला/लडक़ी हरियाणा राज्य की मूल निवासी तथा आयु 18-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए, शैक्षणिक योग्यता 12वी पास (उच्चतर शैक्षणिक योग्यता को वरीयता दी जाएगी, अच्छी दृष्टि (रंग दृष्टिहीनता न हो) एवं वैध लर्नर लाइसेन्स धारक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे (बी.पी.एल.) या जिस परिवार को वार्षिक आय परिवार पहचान पत्र में 1 लाख 80 हजार रुपए या इससे कम है वो महिलाएं/लड़कियां भी आवेदन कर सकती है। प्रत्येक परिक्षणार्थी को 1,000/-रु. वजीफा दिया जाएगा। 

28 नवम्बर के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे

इस प्रशिक्षण हेतु प्रथम चरण में केवल पानीपत, रोहतक, कैथल, झज्जर तथा जींद जिलों के इच्छुक पात्र उम्मीदवार 30 नवम्बर तक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन निर्धारित प्रोफ़ार्मानुसार पूर्णतया कालम वाईज ठीक रूप से भरे हुए तथा वांछित प्रमाण-पत्रों को सत्यापित प्रतियों सहित ई-मेल पानीपतडॉटएचडब्ल्यूडीसीऐटदारेटजीमेलडॉटकॉम तथा पंजीकृत डाक व दस्ती तौर पर हरियाणा महिला विकास निगम, पानीपत कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।  उन्होंने कहा कि 28 नवम्बर के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे।

अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0180-2656156 पर किया जा सकता है सम्पर्क 

इच्छुक पात्र आवेदक द्वारा दूरभाष नम्बर, ई-मेल आईडी तथा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्रां की सत्यापित प्रतियां आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि निर्धारित प्रोफोर्मा संबंधित जिला प्रबंधक, हरियाणा महिला विकास निगम, कोठी संख्या 735, गांधी कॉलोनी, ईदगाह रोड़, मॉडल टाउन, वार्ड संख्या-19, पानीपत कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0180-2656156 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×