
18वीं लोक सभा के लिए वर्ष 2024 के अप्रैल-मई में चुनाव प्रस्तावित है। ऐसे में देशभर की नजरें अब होने वाले लोकसभा चुनाव-2024 पर टिकी हुई है। सबको चुनाव की तिथि का इंतजार है। हर किसी के मन में यह सवाल बना हुआ है कि 2024 का लोकसभा चुनाव आखिर कब होगा। हालांकि फिलहाल तारीख घोषित नहीं हुई। वहीं सूत्रों के मुताबिक इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया मार्च के दूसरे सप्ताह में तारीखों की घोषणा कर सकता है। संभावना है कि अप्रैल-मई में चुनाव हो सकता है।
एक नजर 2019 के चुनावी कार्यक्रम पर
बती दें कि वर्ष 2019 में 543 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव हुए थे। आयोग ने 10 मार्च को चुनाव की तारीख का ऐलान किया था। उस दौरान चुनाव आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल और आखिरी चरण में 19 मई को मतदान हुआ था। आयोग द्वारा 23 मई को परिणामों की घोषणा की थी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था। लोकसभा के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी हुए।
परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए लोकसभा चुनाव जाएंगे
वर्ष 2014 और उसके बाद वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव अप्रैल मई में आयोजित किए गए थे। इसी के बाद अब लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव भी अप्रैल-मई में होना संभावित है। इसे लेकर चुनाव आयोग ने मशक्कत शुरू कर दी है। फरवरी से लेकर मई के बीच होने वाली परीक्षाओं को भी ध्यान में रखते हुए लोकसभा चुनाव आयोजित किए जाएंगे। चुनाव के कारण पढ़ाई पर असर न हो इसे ध्यान रखा जाएगा। हालांकि इस दौरान गेहूं कटाई के कारण किसान व्यस्त रहते हैं, ऐसे में चुनाव आयोग इन बातों का भी ध्यान दे रहा है। चुनाव आयोग 2019 के चुनावों की तुलना में इस बार मार्च के पहले-दूसरे सप्ताह में चुनाव की घोषणा कर सकता है। क्योंकि इस बार होली 25 मार्च को है। ऐसे में त्योहार, स्कूल-कॉलेज के बच्चों की परीक्षाएं, किसानों की स्थिति, अफसरों के तबादले, सरकारी अवकाश को देखते हुए चुनाव का ऐलान संभव है।
अब तक हो चुके हैं कुल 17 चुनाव
भारत में सामान्य तौर पर हर पांच साल बाद लोक सभा चुनाव होते हैं और अभी तक कुल 17 चुनाव हो चुके हैं। अगली यानी 18वीं लोक सभा के लिए वर्ष 2024 के अप्रैल-मई में चुनाव प्रस्तावित है। भारतीय संसद के दो सदन हैं- राज्य सभा और लोक सभा। राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव विधायक और सांसद करते हैं, इसलिए इसे ऊपरी सदन भी कहते हैं जबकि लोक सभा के सदस्यों का चुनाव मतदान के द्वारा सीधे जनता करती है। इसलिए लोक सभा के चुनाव को आम चुनाव भी कहा जाता है।
लोकसभा चुनाव 2024 में भी 543 सीटों के लिए मतदान होगा, जिसमें भाजपा और कांग्रेस प्रमुख प्रतिद्वंद्वी पार्टियां होंगी। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में जीत से उत्साहित भाजपा लोकसभा इलेक्शन 2024 में भी विजय का दावा कर रही है, वहीं विपक्षी पार्टियां कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के बैनर तले साझा उम्मीदवार देकर सत्ताधारी पार्टी को चुनौती पेश करने की कोशिश कर रही है। पिछली लोक सभा के लिए चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई 2019 के बीच संपन्न हुए थे और 18वीं लोक सभा के लिए भी वर्ष 2024 में इन्हीं तारीखों के आसपास चुनाव कराने की घोषणा निर्वाचन आयोग कर सकता है।
1951 हुआ था पहला आम चुनाव
अभी तक लोक सभा के लिए 17 आम चुनाव आयोजित हुए हैं और वर्ष 2024 अप्रैल-मई में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव प्रस्तावित है। पहला आम चुनाव 25 अक्टूबर, 1951 से 21 फरवरी 1952 तक, दूसरा 24 फरवरी से 14 मार्च 1957 तक और तीसरा 19 से 25 फरवरी 1962, चौथा 17 से 21 फरवरी 1967, पांचवां 1 से 10 मार्च 1971, छठा 16 से 20 मार्च 1977, सातवां 3 से 6 जनवरी 1980, आठवां 24 से 28 दिसंबर 1984, नौवां 22 से 26 नवंबर 1989, दसवां 20 मई से 15 जून 1991, ग्यारहवां 27 अप्रैल से 30 मई 1996, बारहवां 16 फरवरी से 23 फरवरी 1998, तेरहवां 5 सितंबर से 6 अक्टूबर 1999, चौदहवां 20 अप्रैल से 10 मई 2004, पंद्रहवां 16 अप्रैल से 13 मई 2009 के बीच, सोलहवां 7 अप्रैल 2014 से 12 मई 2014 के बीच और सत्रहवां आम चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई 2019 के बीच हुआ था।
related
Latest stories
.webp)
अनिल विज का बड़ा बयान, कहा - हम किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं, 'धर्म के नाम पर आतंक करने वालों के खिलाफ हैं'

बजट को लेकर मंत्री राव नरबीर ने कहा 'उनके 38 साल के राजनैतिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण बजट'

देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़ कर रील बनाने वाले युवा हुए शर्मिंदा, मांगी माफ़ी, दिग्विजय ने वापिस ली शिकायत