
मुख्यमंत्री जेल में भी दिल्ली के लोगों के बारे में सोच रहे हैं आप नेता और दिल्ली की जल मंत्री आतिशी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस सीएम केजरीवाल का निर्देश पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन उनका जो दिल्लीवालों के लिए प्यार है और जो उनका जिम्मेदारी का भाव है, उसे वह कैद नहीं कर सकती है। बकौल आतिशी, मुख्यमंत्री जेल में भी दिल्ली के लोगों के बारे में सोच रहे हैं। आतिशी ने बताया, सीएम ने शनिवार शाम मुझे बतौर जल मंत्री कुछ निर्देश भेजे हैं, ताकि दिल्ली के लोगों को गर्मियों के दौरान पानी संबंधी कोई परेशानी न हो।
मैं जेल में हूं, इस कारण लोगों को जरा भी परेशानी नहीं होनी चाहिए : केजरीवाल
आतिशी के मुताबिक, केजरीवाल ने अपने निर्देश में कहा है, मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर की काफी समस्याएं हो रही हैं, जिसे लेकर मैं चिंतित हूं। केजरीवाल ने कहा, चूंकि मैं जेल में हूं, इस कारण लोगों को जरा भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। गर्मियों भी आ रही हैं और जहां पानी की कमी है, वहां उचित संख्या में टैंकरों का इंतजाम कीजिए।
कोर्ट में पेशी के समय कहा था कि वे सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे
आतिशी के अनुसार केजरीवाल ने कहा है कि मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों को उचित आदेश दीजिए ताकि जनता की समस्याओं का तुरंत और समुचित समाधान हो। जरूरत पड़ने पर उपराज्यपाल महोदय का भी सहयोग लें। वह भी आपकी जरूर मदद करेंगे। केजरीवाल ने 22 मार्च को कोर्ट में पेशी के समय कहा था कि वे सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा था कि जरूरत पड़ी तो वह जेल से सरकार चलाएंगे।
मनोज तिवारी ने कसा तंज
केजरीवाल के जेल से भेजे इस आदेश पर बीजेपी सांसद और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा, दिल्ली में पानी-सीवर की समस्या आपको तब समझ आती है, जब आप जेल में हैं। आपकी लिखी गई स्क्रिप्ट को अब दिल्ली सुनने वाली नहीं है।
related
Latest stories
.webp)
अनिल विज का बड़ा बयान, कहा - हम किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं, 'धर्म के नाम पर आतंक करने वालों के खिलाफ हैं'

बजट को लेकर मंत्री राव नरबीर ने कहा 'उनके 38 साल के राजनैतिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण बजट'

देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़ कर रील बनाने वाले युवा हुए शर्मिंदा, मांगी माफ़ी, दिग्विजय ने वापिस ली शिकायत