
आम आदमी पार्टी (आप) की बड़ी नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने शुक्र्वार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हमें पता चला है कि आने वाले दिनों में केंद्र सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखा है और जिसके बाद से ही राष्ट्रपति शासन का जिक्र तेजी से हो रहा है। आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली है।
आतिशी ने गिनाए राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने के कुछ संकेत
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को गिराने के मकसद से यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि राजधानी में संवैधानिक संकट पैदा हो गया है। आतिशी ने बीते कुछ दिन की गतिविधियों को देखते हुए राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने के कुछ संकेत गिनाए। उन्होंने कहा, दिल्ली में अधिकारियों की पोस्टिंग नहीं की जा रही। यहां कई विभागों में अफसरों के पद खाली हैं, लेकिन उनकी जगह कोई तैनाती नहीं की जा रही।
20 वर्ष पुराने मामले का हवाला देकर सीएम के निजी सचिव को बर्खास्त कर दिया
आतिशी ने कहा, एलजी साहब एक सप्ताह से अकारण गृह मंत्रालय को बार-बार पत्र लिखकर बता रहे हैं कि मंत्री बैठक में नहीं आ रहे हैं। वहीं सरकार में तैनात अधिकारियों ने आचार संहित का हवाला देकर बैठकों में जाना बंद कर दिया है। साथ ही एक 20 वर्ष पुराने मामले का हवाला देकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव को बर्खास्त कर दिया गया। गौरतलब है कि गुरुवार को विजिलेंस विभाग ने सीएम के सचिव बिभव कुमार की नियुक्ति को अमान्य बताकर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।
‘आप’ ने कहा था कि जेल से ही सरकार चलेगी
उल्लेखनीय है कि दिल्ली शराब घोटाले में आप संयोजक व सीएम केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और केजरीवाल अब तिहाड़ जेल में बंद हैं। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ‘आप’ ने कहा था कि जेल से ही सरकार चलेगी। वहीं उप राज्यपाल ने कहा था कि जेल से सरकार नहीं चलाई जा सकती।
related
Latest stories
.webp)
अनिल विज का बड़ा बयान, कहा - हम किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं, 'धर्म के नाम पर आतंक करने वालों के खिलाफ हैं'

बजट को लेकर मंत्री राव नरबीर ने कहा 'उनके 38 साल के राजनैतिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण बजट'

देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़ कर रील बनाने वाले युवा हुए शर्मिंदा, मांगी माफ़ी, दिग्विजय ने वापिस ली शिकायत