loader
The Haryana Story | हरियाणा के पलवल होडल पंचायत कार्यालय में सामने आया करोड़ों का घोटाला

हरियाणा के पलवल होडल पंचायत कार्यालय में सामने आया करोड़ों का घोटाला

पलवल के ब्लाक हसनपुर कार्यालय में 16 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला सामने आया तो चंडीगढ़ से सीएजी टीम हसनपुर के ट्रेजेरी कार्यालय में पहुंची और रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर बीडीपीओ कार्यालय के कर्मियों से पूछताछ की

प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा के पलवल के ब्लाक हसनपुर कार्यालय में 16 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला सामने आने के बाद चंडीगढ़ से तीन सदस्यीय टीम इस घोटाले की जाँच करने के लिए हसनपुर में पंचायत कार्यालय में पहुंची।अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा की गई बंदर बांट के बाद विभाग ने रुपये के रिकॉर्ड की जांच के लिए पहुंची टीम ने विभाग के कर्मचारियों को एक- एक कर पूछताछ की। कार्यालय में टीम की पूछताछ के बाद बुधवार को टीम होडल लघु सचिवालय पहुंची जहां टीम ने खजाना कार्यालय में तैनात कर्मचारियों से रिकॉर्ड लेने के बाद उनसे पूछताछ कर रिकॉर्ड एकत्रित किया। 

सरकारी फंड से साथ हेरा-फेरी

वहीं, टीम के सदस्यों ने बताया कि पुलिस अपने हिसाब से जांच में जुटी हुई है जबकि उनकी टीम एक-एक पैसे का हिसाब जोड़ने के बाद कुछ बता पाएगी। इस दिनों चंडीगढ़ सीएजी कार्यालय से विकास कार्यों पर खर्च होने वाले फंड में घोटाले होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही बीडीपीओ प्रवीण कुमार ने कार्यालय में तैनात राकेश कुमार क्लर्क सहित अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी फंड से साथ हेरा-फेरी करने की शिकायत दी। थाना पुलिस को शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले को जांच के लिए जिला पुलिस आर्थिक अपराध शाखा कार्यालय में भेज दिया। पुलिस की जांच शुरू होते ही विभाग ने मामले की सूचना पंचायत मुख्यालय को दे दी।

रिकॉर्ड को कब्जे में ले लिया

होडल और हसनपुर के बीडीपीओ कार्यालय में हुए घोटाले के मामले में चंडीगढ़ से आई तीन सदस्यीय सीएजी टीम ने कर्मचारियों से पूछताछ करने के बाद लघु सचिवालय स्थित खजाना (ट्रेजरी) कार्यालय पहुंची। जहां टीम ने रुपये के लेनदेन को खंगालते हुए रिकॉर्ड को कब्जे में ले लिया, लेकिन हसनपुर ब्लाक में लगभग 10 सालों से घोटाले की ख़बरें सामने आ रही थी] लेकिन कुछ अधिकारीयों ने इस मामले को दबाए रखा और उसके बाद फिर ब्लाक में घोटाले शुरू हो गए और आज तक यह घोटाले रुकने के नाम नहीं ले रहे थे।

बुजुर्गों की वृद्धा पेंशन में भी जमकर घोटाला

बताया गया कि इस ब्लाक में वर्ष 2008 से ही यह काम चल रहा था जहां ब्लाक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर सरकार द्वारा बुजुर्गों की वृद्धा पेंशन में भी जमकर घोटाला किया गया। जो बुजुर्ग महिला पुरुष कई कई वर्ष पहले मर चुके थे उनकी वृद्धा पेंशन को कई वर्ष तक मिलकर अधिकारी और कर्मचारी मिलकर निकालते रहे और गबन करते रहे, लेकिन अब देखना होगा की यह जांच कब तक पूरी होती है और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाती है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×