loader
The Haryana Story | पुलिस कर्मचारियों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश, जानें आखिर क्या है मामला

पुलिस कर्मचारियों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश, जानें आखिर क्या है मामला

बिजली चोरी रोकने के लिए गई एक टीम के साथ हुई हाथापाई के बाद पहुंची दुर्गा शक्ति पुलिस टीम पर बिजली चोरी के आरोपियों ने गाड़ी व पुलिस कर्मचारियों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की

प्रतीकात्मक तस्वीर

नारनौल के मोहल्ला सलामपुरा के साथ बनी भूप कॉलोनी में बिजली चोरी रोकने के लिए गई एक टीम के साथ हुई हाथापाई के बाद पहुंची दुर्गा शक्ति पुलिस टीम पर बिजली चोरी के आरोपियों ने गाड़ी व पुलिस कर्मचारियों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी और गाड़ी में बैठे पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ एक महिला पर भी पेट्रोल छिड़क रहा है। इस मामले में जिन महिला पुलिस कर्मचारियों पर पेट्रोल छिड़का गया था, उनका नारनौल के नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाया जा रहा है। 

पुलिस के पहुंचने के बाद मामला और बिगड़ता चला गया

जानकारी अनुसार नारनौल के मोहल्ला भूप कॉलोनी में बिजली विभाग को सूचना मिली थी कि एक घर में बिजली की चोरी की जा रही है। बिजली विभाग के एक टीम ने इस घर में बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी की लेकिन मकान मालिक द्वारा बिजली विभाग की टीम को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था, इसी दौरान उन्होंने डायल 112 पर कॉल की और दुर्गा शक्ति पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची, पुलिस के पहुंचने के बाद मामला और बिगड़ता चला गया। 

गनीमत रही कि माचिस नहीं मिल पाई

पुलिस की दो महिला कर्मचारी और जिस घर में छापेमारी की गई उस घर की एक महिला के साथ हाथापाई का वीडियो भी सामने आया है। इसी दौरान एक व्यक्ति पेट्रोल की पीपी लेकर दुर्गा शक्ति की पुलिस गाड़ी पर पेट्रोल छिड़क दिया। यही नहीं बल्कि गाड़ी में बैठे पुलिस कर्मचारी और जिस घर में छापेमारी की गई थी उस महिला पर भी पेट्रोल छिड़क दिया। गनीमत यह रही कि उस समय पेट्रोल छिड़कने वाले व्यक्ति को माचिस नहीं मिल पाई और आनन-फानन में पेट्रोल छिड़कने के बाद पुलिस की गाड़ी वहां से वापस लौट गई। 

ड्यूटी के दौरान उन पर पेट्रोल छिड़का गया

इस मामले में दुर्गा शक्ति पुलिस टीम की महिला पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें कॉल मिली थी और उसी कॉल के आधार पर बिजली विभाग की टीम द्वारा की जा रही छापेमारी वाले मकान पर पहुंचे थे जहां पर मकान मालिक ने उनकी गाड़ी और उन पर पेट्रोल छिड़क दिया इस मामले में उन्होंने कहा कि वो नारनौल के नागरिक अस्पताल में अपना मेडिकल करवाने के लिए आई है और इस मामले में अब नारनौल सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाएगी।

इस मामले में नारनौल नागरिक अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉक्टर डॉ नीरज कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनके पास में पुलिस कर्मचारी आए हैं। उनका कहना है कि ड्यूटी के दौरान उन पर पेट्रोल छिड़का गया है। डॉक्टर के अनुसार कपड़ों में पेट्रोल की बदबू आ रही है और अभी मेडिकल किया जा रहा है जो रिपोर्ट होगी वो भेज दी जाएगी।

Join The Conversation Opens in a new tab
×