loader
The Haryana Story | सिरसा को मैं 'चंडीगढ़' बनाना चाहता था, पर सिरसा की जनता ने अपने पैर पर 'कुल्हाड़ी' मार ली, ऐसा क्यों बोले गोकुल सेतिया

सिरसा को मैं 'चंडीगढ़' बनाना चाहता था, पर सिरसा की जनता ने अपने पैर पर 'कुल्हाड़ी' मार ली, ऐसा क्यों बोले गोकुल सेतिया

ठेकेदार को विधायक गोकुल सेतिया की दो टूक चेतावनी : दो दिन में काम शुरू नहीं हुआ तो टेंडर करवा दूंगा रद्द

विधायक गोकुल सेतिया

कांग्रेस विधायक गोकुल अकसर किसी न किसी अधिकारी को फटाकर लगाने के कारण चर्चाओं में रहते है। हाल ही में गोकुल सेतिया ने सड़क निर्माण कार्य को लेकर अधिकरियों को जमकर फटकार लगाई। मीडिया से रूबरू होते हुए विधायक गोकुल सेतिया ने ठेकेदार को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिन में नहीं हुआ काम शुरू तो सड़क टेंडर रद्द करवाकर मेरे लेवल पर कार्यवाही करूँगा।

ठेकेदार बार-बार बहानेबाजी कर रहा

सेतिया ने कहा ठेकेदार बार-बार बहानेबाजी कर रहा है। अब उसने दो दिन का वक़्त माँगा है। दो दिन में सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाने का भरोसा दिलाया है। विधायक गोकुल सेतिया का ये लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर भी कहब वायरल हो रहा है। बता दें कि सिरसा में विधायक गोकुल सेतिया इससे पहले भी लापरवाही करने वाले कई अधिकारियों को जमकर लगा फटकार लगा चुके हैं। 

नायब सिंह सैनी बीजेपी के सीएम नहीं है बल्कि हरियाणा के सीएम

विधायक ने अधिकारियों को भी फटकार लगाते हुए कहा कि सिरसा में रहो अन्यथा ऐसे लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारियों की सिरसा में कोई जगह नहीं। इस मौके पर कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने एक बार फिर से सीएम नायब सिंह सैनी की तारीफ की। गोकुल सेतिया ने कहा कि जब सीएम साहब की तारीफ करता हूँ तो कांग्रेस के नेताओं के पेट में दर्द क्यों होता है ? उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी बीजेपी के सीएम नहीं है बल्कि हरियाणा के सीएम है। अगर सीएम नायब सैनी सिरसा के विकास के लिए काम करते है तो मैं तो तारीफ जरूर करूंगा। 

नगर परिषद मेरे पास होती तो सिरसा में खूब काम होते

कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी के गोकुल सेतिया के भाजपा नेताओं के साथ नजदीकियों के सवाल पर गोकुल सेतिया ने कहा कोई बात नहीं जब मैं 2014 में भाजपा में था तब मैं कृष्ण कुमार बेदी को चाचा कहता था। कृष्ण कुमार बेदी मेरे पिता को अपना बड़ा भाई मानते है। सिरसा नगर परिषद का चेयरमैन भाजपा का बना है। सिरसा की जनता अपने फैसले कुछ इस तरह के ले लेती है। अब मैं विधायक होते हुए जो काम कर सका वहीं करूंगा। नगर परिषद मेरे पास होती यानी चेयरमैन कांग्रेस पार्टी से होता तो सिरसा में खूब काम होते। उन्होंने कहा कि अब सिरसा की जनता मुझे न कहे कि सिरसा की नगर परिषद में हमारे काम नहीं हुए।

सिरसा विधानसभा क्षेत्र में किसी अफसर ने काम नहीं किया तो मैं एक्शन लूंगा

विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि सिरसा की जनता ने मुझे विधानसभा चुनाव में वोट देकर विधायक बनाया है तो विधायक के तौर पर मैं सिरसा की जनता के काम करवाऊंगा। सिरसा के विकास के लिए मेरे पास एक अच्छा विजन था। सिरसा को मैं चंडीगढ़ बनाना चाहता था। सिरसा नगर परिषद भाजपा को देकर सिरसा की जनता ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है। सिरसा में अफसरशाही हुई हावी।

कोई भी अफसर वहम में न रहे

ठेकेदार और अफसरों की मिलीभगत सिरसा में भी है। गोकुल सेतोय ने कहा कि सिरसा की जनता पहले भी 10 - 15 साल नगर परिषद के कारनामे भुगतने पर मजबूर हुई है। अभी नगर परिषद से काम करवाने के लिए मैंने अपनी लिस्ट भेजनी है और सिरसा विधानसभा क्षेत्र में किसी अधिकारी ने काम नहीं किया तो मैं एक्शन लूंगा। इसलिए कोई भी अफसर वहम में न रहे। जो काम नहीं करेगा मैं उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लूंगा।

Join The Conversation Opens in a new tab
×