पानीपत की नई सब्जी मंडी के पास नकली शहद बनाने वालों का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस व फूड सप्लाई विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फूड सप्लाई विभाग की टीम ने सैंपल लिए, वहीं पुलिस ने नकली शहद को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की। हालांकि सब्जी मंडी के आढ़तियों व पुलिस के पहुंचने से पहले ही नकली शहद बनाने वाले लोग मौके से फरार हो गये और वहां पर उनकी महिलाएं व बच्चे ही मिले। बता दें कि पानीपत की नई सब्जी मंडी में झुग्गी झोपड़ी डालकर रहने वाले लोग फेविकोल, फिटकरी व चीनी मिलाकर नकली शहद बना रहे थे। लोगों को जहर परोसने का काम कर रहे थे।
फूड सप्लाई विभाग की टीम ने सैंपल ले लिए
चौकीदार ने इसकी सूचना मंडी प्रधान ललित मलिक को दी, जिसके बाद डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया गया। डायल 112 गाडी के इंचार्ज एसआई मुकेश कुमार व मंडी प्रधान ललित मलिक अन्य आढ़तियों के साथ मौके पर पहुंचे तो उससे पहले ही नकली शहद बनाने वाले वहां से भाग गए। पुलिस ने नकली शहद व बनाए जाने वाले सामान को कब्जे में ले लिया है। वहीं फूड सप्लाई विभाग की टीम ने सैंपल ले लिए हैं। पुलिस का कहना है कि सैंपल ले लिए हैं और नकली शहद बनाने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने झुग्गी झोपड़ी वालों की तीन बाइक व कुछ सामान जब्त किया है।
फेविकोल जैसा तरल पदार्थ, चीनी-गुड़ की चाशनी, फिटकरी जब्त
पुलिस को वहां पर प्लास्टिक की बाल्टियों में काफी मात्रा में फेविकोल जैसा तरल पदार्थ और प्लास्टिक की पन्नियों में चीनी व गुड़ की चाशनी जैसा तरल पदार्थ और फिटकरी आदि सामान मिला है। फूड इंस्पेक्टर ने वहां पर मिले तरल पदार्थ के सैंपल लिये है। आढ़तियों की दुकानों पर काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि झोपडियों के बाहर रात को नकली शहद बनाया जाता था और उस शहद को पानीपत शहर व आसपास के गांव में यहां रहने वाली महिलाएं बेचने जाती थी। बताया जा रहा है कि इस नकली शहद में कुछ असली शहद मिलाकर बेचा जाता था।
क्या कहते है नई सब्जी मंडी के प्रधान ललित मलिक
सब्जी मंडी के प्रधान ललित मलिक व अन्य आढ़तियों ने बताया कि मंडी में नकली शहद बनाने की सूचना मिली थी और उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सब्जी मंडी के आढ़ती व पुलिस मौके पर पहुंची तो उससे पहले ही नकली शहद बनाने वाले मौके से फरार हो गये। ललित मलिक ने कहा कि मार्केट कमेटी के अधिकारियों को कई बार सब्जी मंडी से झुग्गी झोपड़ी हटवाने को कहा गया है पर कोई समाधान नहीं हुआ। झोपड़ी वालों द्वारा ही मंडी में सामान की चोरी की जाती है।
सैंपल फेल होने पर ही कार्रवाई की जाएगी
किशनपुरा चौकी इंचार्ज दिनेश ने बताया कि सब्जी मंडी से फूड इंस्पेक्टर ने सैंपल लिये गये है और सैंपल फेल होने पर ही कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को पहुंचने से पहले ही शहद बनाने वाले लोग वहां से फरार हो चुके थे।
related
किसान नेता धान घोटाले पर उठा रहे सवाल, भाकियू प्रदेश अध्यक्ष बोले - राजनितिक संरक्षण में धान घोटाले की जाँच निंदनीय
करनाल मंडी प्रशासन धान को यूपी का बताकर नहीं दे रहा मंडी में एंट्री, किसानों ने जमकर किया हंगामा