
सीएम मनोहर लाल के करनाल के आवास को घेराव करने जा रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और इसमें आप के कई नेता घायल हो गए। कुछ नेताओं को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया। घेराव में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुशील गुप्ता, वरिष्ट उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा सहित अन्य नेताओं को चोट भी लगी है। पार्टी सीएम के आवास पर बेरोज़गारी के मुद्दे पर घेराव करने जा रही थी।
स्थानीय बेरोजगारों को भी शामिल होने का आह्वान दिया था
प्रदर्शन के पूर्व आम आदमी पार्टी के नेताओं ने स्थानीय बेरोज़गार युवाओं को भी शामिल होने का निमंत्रण दिया था पार्टी के नेताओं ने सवाल उठाया कि जो रोज़गार युवाओं के लिए हरियाणा में होना चाहिए था वो कहाँ है 2, लाख नौकरियां ख़ाली पड़ी हैं लेकिन भर्ती नहीं की जा रही है पता नहीं मुख्यमंत्री को युवाओं के सवालों से क्यों डर लगता है?
मुख्यमंत्री जी से नौकरियों पर सवाल
पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी से सवाल पूछना चाहता हूँ कि आपको युवाओं के सवालों से डर क्यों लगता है? आपने ख़ुद ही कहा था कि साल 2023 में 50 हज़ार नौकरियां देंगे। अब जब हरियाणा के युवा आपसे वही हिसाब माँग रहे हैं तो आपके पास जवाब क्यों नहीं है यदि आपके पास हिसाब है तो निकालकर दे दीजिए यदि आपने नौकरियां नहीं दी तो युवाओं का सवाल पूछना उनका अधिकार है। उन लोगों का कहना था कि युवा पूछना चाहते हैं कि हरियाणा में बार बार पेपर लीक के ख़बरें क्यों आती है? जो 2 लाख सरकारी नौकरियां पड़ी हैं उनकी भर्ती क्यों नहीं की जा रही? ग्रुप सी और ग्रुप डी की जो 50 हज़ार नौकरियां देने के बाद आपने की थी उसका क्या हुआ?
ग्रुप सी का मामला, अर्ली हियरिंग कराने की माँग
आप नेताओं ने सवाल उठाया कि ग्रुप सी का मामला अभी तक कोर्ट में फँसा हुआ है, सरकार अर्ली हियरिंग क्यों नहीं करवाती। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को इसका जवाब देना पड़ेगा। यदि वह रोजगार के सवालों का जवाब नहीं देंगे तो इस बार उन्हें चुनावों में युवाओं से बचकर रहना होगा क्योंकि हरियाणा के युवा उनको सत्ता से हटाने के पूरे तैयारी कर चुके हैं।
related
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ