
इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड मामले में एक एंगल सामने आया है, जिसमें इस हत्या की जिम्मेदारी लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने ली है। उसने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया हैं कि नफे सिंह राठी को मैंने ही मरवाया है। कपिल सांगवान के हवाले से कहा गया है कि उसी ने नफे सिंह को मरवाया है।
नफे सिंह की गैंगस्टर मंजीत महल से दोस्ती थी। नफे सिंह मंजीत महल के भाई संजय के साथ प्रॉपर्टी कब्जा करने का काम करता था। जो मेरे दुश्मन से हाथ मिलाएगा, उसका ऐसा ही अंजाम होगा। कपिल के नाम से की गई इस पोस्ट में आगे कहा गया कि उसके जीजा और उसके दोस्तों के मर्डर में इसने (नफे सिंह राठी) महल को सपोर्ट किया था। हालांकि नफे सिंह राठी की हत्या को लेकर विदेशी कनेक्शन होने की बात हो रही थी और आखिर में इसका विदेशी कनेक्शन निकल भी गया। अब इस हत्या की जिम्मेदारी लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली है। फिलहाल पुलिस उस सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रही है।
कार सवार बदमाशों ने राठी पर कर दी थी गोलियों की बौछार
उल्लेखनीय है कि 25 फरवरी रविवार को अज्ञात हमलावरों ने पूर्व विधायक और आईएनएलडी नेता नफे सिंह राठी (68) सहित उनके एक समर्थक की गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्या उस समय की गई थी जब वे कहीं जा रहे थे, लेकिन रास्ते में फाटक बंद होने के कारण उन्हें कुछ देर रुकना पड़ गया था। उस दौरान कार सवार बदमाशों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी थी। फिलहाल नफे सिंह की हत्या से पूरे प्रदेश में सियासी बवाल मचा हुआ है।
सांगवान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी किया हुआ है जारी
गैंगस्टर कपिल सांगवान फर्जी पासपोर्ट पर वर्ष 2020 में ही भारत से भागकर यूके पहुंच गया है। उस पर दिल्ली में भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी सुरेंद्र मटियाला की हत्या का आरोप लगा हुआ है। पुलिस सूत्रों की मानें तो सांगवान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया हुआ है। फिलहाल उसका केस इंटरपोल के पास है। लेकिन यह भी सच्चाई है कि वो ब्रिटेन से बैठे-बैठे भारत में जुर्म की वारदात को अंजाम देता रहा है।
कपिल पर पहले भी दर्ज हैं आपराधिक मामले
कुछ साल पहले ही कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू पेरोल पर जेल से बाहर हुआ था। जिसके बाद वो फरार हो गया था। फिलहाल कपिल सांगवान इंग्लैंड में रहता है। कपिल सांगवान दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है। कपिल सांगवान का घर नंदा एनक्लेव में है। उसने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के विकासपुरी से की। उसके बाद वो गुरुग्राम में एमिटी यूनिवर्सिटी से होटल मैनेजमेंट कर रहा था। कपिल के खिलाफ रंगदारी, हथियार के दम पर लोगों से उगाही, आर्म्स एक्ट जैसे कई मामले दर्ज हैं। असल में उसे साल 2014 में आर्म्स एक्ट और झगड़े के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में वो पेरोल पर बाहर आकर फरार हो गया। उसके बाद वो यूके चला गया, जहां से अब वो अपना गैंग चला रहा है। वो जेल में अपनी गैंग के जरिए दहशत फैलाकर उगाही भी करता था।
related
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ