
हरियाणा के परिवहन मंत्री व अंबाला से विधायक असीम गोयल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के लिए शामियाना सजाना भारी पड़ गया है। निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में इसके लिए उन्हें नोटिस भेजा है। इस पर असीम गोयल ने कहा है कि नियमानुसार जवाब दिया जाएगा।
असीम गोयल के घर के बाहर जा रही सड़क पर लगाया था शामियाना
गौरतलब है कि गुरुवार को अंबाला सिटी के रामबाग मैदान में बीजेपी की विजय संकल्प रैली हुई थी और इसमें सीएम सैनी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। इसी कार्यक्रम के बीच मुख्यमंत्री को असीम गोयल के आवास पर भी आना था, जिसके लिए असीम गोयल के घर के बाहर जा रही सड़क पर शामियाना लगाया गया था। शामियाने के भीतर सड़क को बंद करके वहां पर ही खाने के लिए टेबल व कुर्सियां लगाई गई थी। सड़क बंद होने के चलते पुलिस वाहनों को असीम गोयल के घर से पहले बने कट से डायवर्ट कर रही थी, जिसके कारण लोगों को काफी परिशानियों का सामना करना पड़ा।
शामियाना लगाने की अनुमति नहीं ली गई थी
सहायक रिटर्निंग अफसर दर्शन कुमार ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर शालीन की तरफ से असीम गोयल को नोटिस दिया गया है और उनसे आरोपों को लेकर जवाब मांगा गया है। बता दें कि निर्वाचन अधिकारी से कार्यक्रम स्थल व असीम गोयल के आवास पर मुख्यमंत्री के भोजन व उनकी 11 गाड़ियों के लिए अनुमति ली गई थी, लेकिन इस अनुमति में सड़क पर शामियाना लगाने की अनुमति नहीं ली गई थी। निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस के जरिये असीम गोयल से स्पष्टीकरण मांगा है कि आखिर शामियाना लगाने की अनुमति क्यों नहीं ली। ऐसे में लोकसभा चुनाव में अंबाला लोकसभा क्षेत्र में यह किसी पार्टी के नेता को दिया पहला आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस है।
related
Latest stories

मुख्यमंत्री ने 'एक ही क्लिक' में सैंकड़ों जरूरतमंदों को दिया आर्थिक मदद का तोहफा, 7.48 करोड़ रुपए की राशि जारी
.webp)
'पानी मुद्दे' पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री के साथ मजबूती से खड़े सभी दल - 'अपना हक लेकर रहेंगे'

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री और राजेश नागर ने फरीदाबाद में किया करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ