loader
पानी के मुद्दे को लेकर हरियाणा और दिल्ली फिर से आमने-सामने, नेताओं के बीच बयानबाज़ी तेज़

पानी के मुद्दे को लेकर हरियाणा और दिल्ली फिर से आमने-सामने, नेताओं के बीच बयानबाज़ी तेज़

बीजेपी मुख्य प्रदेश प्रवक्ता जवाहर यादव, हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर, सिंचाई मंत्री अभय यादव, राज्य मंत्री महिपाल ढांडा हम दिल्ली को 350 क्यूसेक पानी ज्यादा दे रहे हैं, लेकिन वह ड्रामेबाजी कर रहे हैं। उन्हें अपने पानी की व्यवस्था सुधारने की जरूरत, वहीं भूपेंद्र हुड्डा ने कहा SYL का पानी लाना तो बहुत दूर, भाखड़ा मैनेजमेंट बोर्ड में भी इस सरकार ने हरियाणा की भागीदारी को कमजोर कर दिया

प्रतीकात्मक तस्वीर

पानी के मुद्दे को लेकर हरियाणा और दिल्ली फिर से आमने-सामने हो गए हैं। इसको लेकर दोनों तरफ से बयानबाज़ी भी तेज़ हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल दिल्ली को हरियाणा की तरफ से कम पानी दिए जाने की बात कही है। इस पर बीजेपी मुख्य प्रदेश प्रवक्ता जवाहर यादव, हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर, सिंचाई मंत्री अभय यादव, राज्य मंत्री महिपाल ढांडा ने पलटवार करते हुए कहा कि हम दिल्ली को 350 क्यूसेक पानी ज्यादा दे रहे हैं, लेकिन वह ड्रामेबाजी कर रहे हैं। उन्हें अपने पानी की व्यवस्था सुधारने की जरूरत है।

जो समझौता हुआ है उसके अनुसार ही पानी दिया जा रहा है : कृषि मंत्री

इस पर हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पलटवार करते हुए कहा कि हरियाणा की तरफ से 350 क्यूसेक पानी दिल्ली को दिया जा रहा है, जो समझौता हुआ है उसके अनुसार ही पानी दिया जा रहा है। लेकिन दिल्ली सरकार इस पर ड्रामेबाजी कर रही है उन्हें अपने पानी की व्यवस्था सुधारने की जरूरत है। वहीं जीत के विषय पर बोलते हुए कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतने का भी दावा किया है। कृषि मंत्री ने कहा कि समीक्षा बैठक में चर्चा की गई थी और हम सभी 10 सीटे जीत रहे हैं हालांकि दो सीटों पर जरूर मार्जिन कम रह सकता है। कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के बयान पर भी पलटवार किया है जिसमें उदयभान ने कहा था कि भाजपा जजपा विधायकों को तोड़ने का काम कर रही है। इस पर कृषि मंत्री ने कहा ना हमें जजपा के विधायक तोड़ने की जरूरत है और ना ही हमने ऐसा काम किया है। यह जजपा के विधायक तय करेंगे कि उन्हें किसे समर्थन देना है।

हरियाणा पर आरोप लगाने की बजाय अपनी वेस्टेज ठीक करें : सिंचाई मंत्री अभय यादव

दिल्ली सरकार के आरोपों पर हरियाणा के सिंचाई मंत्री अभय यादव ने कहा जितना दिल्ली का अधिकार बनता है, हरियाणा उससे ज्यादा दिल्ली को पानी दे रहा है। उन्होंने कहा कि 719 क्यूसिक की बजाय दिल्ली एक हजार 49 क्यूसिक पानी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा दिल्ली सरकार के पैटीशन का हरियाणा समय रहते जवाब दे देगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली को पानी देने के मामले में हरियाणा कोई राजनीति नहीं कर रहा है। हरियाणा अपने संसाधनों से पानी का प्रबंध करता है। यादव ने दिल्ली सरकार को दी सलाह देते हुए कहा कि जो पानी भी उपलब्ध है उसके प्रबंधन को ठीक करे दिल्ली सरकार। दिल्ली सरकार हरियाणा पर आरोप लगाने की बजाय अपनी वेस्टेज ठीक करें।

दिल्ली में पानी माफिया दिल्ली के लोगों तक पानी नहीं पहुंचने दे रहे : महिपाल ढांडा

हरियाणा सरकार में पंचायती राज मंत्री महिपाल ढांडा ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा दिल्ली को उनकी जरूरत से ज्यादा पानी दे रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पानी की बड़ी तस्करी दिल्ली में हो रही है। दिल्ली में पानी माफिया दिल्ली के लोगों तक पानी नहीं पहुंचने दे रहे। दिल्ली में तस्करों को पता है की सबसे ज्यादा कमाई जो हो सकती है वह पानी से हो सकती है। आखिरकार दिल्ली का पानी जा कहां रहा है। दिल्ली में पानी चोर है। दिल्ली सरकार द्वारा पानी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने को लेकर महिपाल ढांडा ने कहा कि यह वहां भी अपने मुंह की खाएंगे। माननीय न्यायालय को पता है कि हरियाणा कभी भी गलत निर्णय नहीं करता।

पानी प्रकृति की देन है, हरियाणा पानी नहीं बनाता : जवाहर

बीजेपी मुख्य प्रदेश प्रवक्ता जवाहर यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हरियाणा द्वारा दिल्ली को कम पानी दिए जाने के आरोप के पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली सीएम केजरीवाल सिर्फ ड्रामा करते हैं, वे सिर्फ हरियाणा पर कम पानी देने के आरोप लगाते हैं। पानी प्रकृति की देन है, जो पीछे से पानी आता है वही दिया जाता है। हरियाणा पानी नहीं बनाता। दिल्ली सरकार के पर नरवाना ब्रांच के रखरखाव के 204 करोड़ रुपए हरियाणा के बकाया है जो उसने अभी तक नहीं दिए। केजरीवाल अगर हरियाणा से पानी मांगते हैं, तो राजीव लोंगोवाल समझौते के तहत हरियाणा को पंजाब से पानी भी दिलवाए।

केजरीवाल को आंकड़ों के हिसाब से स्थिति साफ करनी चाहिए 

उन्होंने कहा कि SYL का पानी दक्षिण हरियाणा के महेंद्रगढ़ रेवाड़ी और भिवानी का हक है केजरीवाल उसे पंजाब से दिलवाएं, केजरीवाल को आंकड़ों के हिसाब से स्थिति साफ करनी चाहिए। पहले दिल्ली को कितना पानी मिलता था, अब दिल्ली को कितना पानी मिलता है। पानी की निगरानी के लिए दिल्ली और हरियाणा के अधिकारियों की एक संयुक्त कमेटी है, जो हर घंटे पानी का डाटा एकत्रित करती है। आरोप दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगा रहे हैं दिल्ली के अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपनी गलतियों को छिपाने का काम कर रहे हैं, जो नहीं छिप रही हैं।

बिना आंकड़ों के आरोप नहीं लगाने चाहिए

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की गलत नीतियों के चलते आज दिल्ली जल बोर्ड 20000 करोड़ के घाटे मे पहुंच गया है। दिल्ली में जलापूर्ति करने वाली पाइप लाइन पुरानी और जर्जर हो चुकी है, केजरीवाल बताएं कितने नई पाइपलाइन डाली गई हैं। दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट में चली गई है अब सुप्रीम कोर्ट में ही सत्य का फैसला होगा। कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद के उन आरोपों पर भी जवाहर यादव ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने यूपी पर हरियाणा के पानी में कटौती करने के आरोप लगाए थे। जवाहर यादव ने कहा बेहतर होगा आफताब अहमद आंकड़ों के साथ सामने आए। पहले हरियाणा को कितना पानी मिलता था, अब कितना पानी मिल रहा है। बिना आंकड़ों के आरोप नहीं लगाने चाहिए।

हरियाणा में भी आज पानी और बिजली की जबरदस्त किल्लत : हुड्डा

दिल्ली और हरियाणा सरकार के बीच पानी को लेकर हो रही बयानबाजी पर भी हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में भी आज पानी और बिजली की जबरदस्त किल्लत है। रोहतक में तो लंबे समय से लोग इसका सामना कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी सरकार हरियाणा के हक का पानी लेने में नाकाम साबित हुई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा SYL पर फैसला हरियाणा के हक में दिए जाने के बावजूद, अब तक बीजेपी की प्रदेश और केंद्र सरकार ने इस दिशा में कोई कदम आगे नहीं बढ़ाया। SYL का पानी लाना तो बहुत दूर, भाखड़ा मैनेजमेंट बोर्ड में भी इस सरकार ने हरियाणा की भागीदारी को कमजोर कर दिया है।

Join The Conversation Opens in a new tab
×